Home Cricket Ipl IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद ने किया कप्तान का ऐलान, मार्करम संभालेंगे कमान

IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद ने किया कप्तान का ऐलान, मार्करम संभालेंगे कमान

0
IPL 2023 Aiden Markram has been appointed as the new captain of sunrisers hyderabad

मुंबई। IPL 2023 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आईपीएल में इस साल हिस्सा लेने वाली दस टीमों में से दो टीमें ऐसी हैं, जिन्हें अपने कप्तान का ऐलान करना था। लेकिन अब एक ही टीम ऐसी रह गई है। आईपीएल की एक बार की चैंपियन टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है। इससे एक दिन पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से सोशल मीडिया पर बताया गया था कि टीम के कप्तान का ऐलान गुरुवार को किया जाएगा। अब टीम ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। यानी अब केवल दिल्ली कैपिटल्स की टीम ही ऐसी रह गई है, जिसे अपने कप्तान का ऐलान करना है। एसआरएच के कप्तान के ऐलान का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था, जिसके पत्ते अब खुल गए हैं।

एडन मार्करम होंगे एसआरएच के नए कप्तान

गुरुवार को सनराइसर्ज हैदराबाद की ओर से ऐलान किया गया है कि एडन मार्करम टीम के कप्तान होंगे। हालांकि कप्तान बनने की रेस में मयंक अग्रवाल और भुवनेश्वर कुमार भी थे, लेकिन बाजी मारी एडन मार्करम ने, क्योंकि उन्होंने हाल ही में अपनी टीम सनराइजर्स इस्टर्न केप को एसए20 का चैंपियन बनाया था। टीम की कमान एडन मार्करम के ही पास थी। अब टीम उन्हीं की कप्तानी में IPL 2023 में खेलती हुई नजर आएगी। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल का पिछला सीजन कुछ खास नहीं गया था, इसलिए टीम में काफी बदलाव किया गया है। टीम इस बार काफी मजबूत नजर आ रही है।

एसआरएच ने एक बार जीता है आईपीएल का खिताब

सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2016 में डेविड वार्नर की कप्तानी में आईपीएल का पहला खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद साल 2018 में टीम फाइनल तक पहुंची, लेकिन उसके बाद उसे बाहर होना पड़ा और ट्रॉफी जीतने से टीम चूक गई। इसके टीम ने काफी बदलाव किए। डेविड वार्नर को कप्तानी से हटाकर केन विलियमसन को नया कप्तान बनाया गया, लेकिन कप्तान बदलने के बाद भी टीम की किस्मत नहीं बदल और हार का सिलसिला जारी रहा। अब टीम ने भारी पैमाने पर बदलाव किए ही हैं, साथ ही कप्तान भी बदल दिया है। देखना होगा कि टीम इस बार के IPL 2023 में कैसा प्रदर्शन करती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version