Home sports ISSF Shooting World Cup में ऐश्वर्य का कमाल, स्वर्ण पर साधा निशाना

ISSF Shooting World Cup में ऐश्वर्य का कमाल, स्वर्ण पर साधा निशाना

0
Aishwary Pratap Singh Tomar claims gold in 50m Rifle 3 Positions at the ISSF World Cup in Cairo, Egypt

काहिरा। ISSF Shooting World Cup में टीम इंडिया के लिए एक गुड न्यूज निकलकर आई। स्टार ओलंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने विश्व कप में पुरुषों की व्यक्तिगत 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। इस स्वर्ण के साथ ही भारत ने इस प्रतियोगिता में अपना दबदबा बनाए रखा है। भारत ने इस प्रतियोगिता में अब तक कुल चार स्वर्ण सहित 6 पदक हासिल कर लिए हैं। वहीं इस गोल्ड मेडल से पदक तालिका में नंबर एक पर काबिज भारत को और मजबूती मिली है।

तोमर ने फाइनल में ऑस्ट्रिया के अलेक्जेंडर शमिरल को हराया

पिछले साल चांगवोन विश्वकप में भी स्वर्ण पदक जीतने वाले 22 वर्षीय तोमर ने फाइनल में ऑस्ट्रिया के अलेक्जेंडर शमिरल पर 16-2 से आसान जीत दर्ज की। तोमर ने ISSF Shooting World Cup के रैंकिंग राउंड में 406.4 अंक बनाकर दूसरा स्थान हासिल किया था जबकि शमिरल 407.9 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे थे। इससे पहले भारतीय निशानेबाज ने क्वालीफाइंग दौर में 588 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया था। इस स्पर्धा में भाग ले रहे एक अन्य भारतीय अखिल शेरोन ने क्वालिफिकेशन में 587 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।

पूरा फोकस सिर्फ मेडल जीतने पर था: तोमर

तोमर ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद कहा कि, मैं इस निशानेबाजी रेंज पर इससे पहले दो बार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया था, इसलिए इस बार मेरा पूरा फोकस ISSF Shooting World Cup में मेडल जीतने पर ही था। आपको बता दें कि ऐश्वर्य तोमर ने क्वालीफिकेशन दौर में नीलिंग, प्रोन और स्टैंडिंग पोजीशन पर प्रत्येक में 20-20 शॉट लगाकर 588 अंक हासिल कि थे और अपने साथी शेरोन के साथ रैंकिंग राउंड में जगह बनाई थी।

मनु भाकर और ईशा सिंह ने किया निराश

इससे पहले महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भारत की रिदम सांगवान ने क्वालीफिकेशन दौर में 589 अंक बनाकर रैंकिंग राउंड में जगह बनाई थी और रैंकिंग राउंड में वह चौथे स्थान पर रहीं। हंगरी की वेरोनिका मेजर ने ISSF Shooting World Cup की इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था। इस स्पर्धा में भाग ले रहीं भारत की अन्य खिलाडिय़ों में मनु भाकर और ईशा सिंह 571 और 570 के स्कोर के साथ क्रमश: 32वें और 34वें स्थान पर रहीं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version