लंदन। IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सोमवार को ही खत्म हुआ है और उसके अगले ही दिन यानी आज मंगलवार को अगले टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारत ने तो पूरी सीरीज के लिए टीम की घोषणा की थी, लेकिन इंग्लैंड की ओर से हर टेस्ट के पहले टीम का ऐलान किया जा रहा है। इस बीच चौथे टेस्ट से पहले इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि उनकी टीम में एक बदलाव किया गया है। इसकी आशंका पहले ही जताई जा रही थी।
Shoaib Bashir’s injury prompts a squad shuffle for England ahead of the fourth Test against India.#WTC27 | #ENGvINDhttps://t.co/WhMyVy39OR
— ICC (@ICC) July 15, 2025
शोएब बशीर बाहर, हुआ रिप्लेसमेंट का ऐलान
IND vs ENG लॉर्ड्स टेस्ट में मोहम्मद सिराज के रूप में भारत का आखिरी विकेट चटकाकर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले शोएब बशीर अब सीरीज से बाहर हो गए हैं। दरअसल लॉर्ड्स टेस्ट में ही उन्हें चोट लगी थी। वे चौथी पारी में गेंदबाजी के लिए आने वाले भी नहीं थे, लेकिन जब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को लगा कि मैच हाथ से जा सकता है तो चोटिल शोएब बशीर को ही बुलाया गया और उन्होंने अपना काम भी कर दिया। मोहम्मद सिराज को आउट कर उन्होंने भारत का आखिरी विकेट लिया और अपनी टीम को जीत दिला दी।
Jofra Archer jubilation again on 14 July 🙌
And Ben Stokes knew it would be the fast bowler to stand up once more 👉 https://t.co/cCSnesGG40#ENGvIND #WTC27 pic.twitter.com/zzbbSzaqc9
— ICC (@ICC) July 15, 2025
लियाम डॉसन की करीब आठ साल बाद हुई टीम में वापसी
इस बीच ईसीबी की ओर से ऐलान किया गया है कि शोएब बशीर की जगह लियाम डॉसन को टीम में शामिल किया गया है। लियाम डॉसन का नाम भारतीय फैंस ने शायद ज्यादा नहीं सुना होगा। लेकिन वे अब तक तीन टेस्ट खेलकर 7 विकेट ले चुके हैं। अब तक इंग्लैंड के लिए उन्होंने 6 वनडे में 5 विकेट लिए हैं। इतना ही नहीं, 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर उन्होंने 11 विकेट चटकाने का काम किया है। अब देखना यह है कि IND vs ENG चौथे टेस्ट में वो क्या कमाल करते है।
भारत के खिलाफ किया था डेब्यू, अब उसी के खिलाफ वापसी
मजे की बात ये है कि लियाम डॉसन ने साल 2016 में भारत के ही खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। तब ये मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा था। साल 2016 में डेब्यू कर लियाम डॉसन ने अपना आखिरी मैच साल 2017 जुलाई में ही खेल लिया था। इसके बाद अब उनकी एक बार फिर से वापसी हुई है। यानी करीब आठ साल बाद लियाम डॉसन की टेस्ट में वापसी हो रही है। खास बात ये है कि वे उसी भारतीय टीम के खिलाफ उतरेंगे, जिसके खिलाफ उन्होंने डेब्यू किया था। हालांकि अभी IND vs ENG चौथे टेस्ट में वक्त है। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मेनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाएगा।
IND vs ENG चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, ओली पोप, जेमी ओवरटन, जोश टंग, क्रिस वोक्स।