बेकेनहम। IND U19 vs ENG U19: भारत अंडर-19 टीम ने चार दिवसीय टेस्ट मैच में इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ 229 रन की अहम बढ़त बना ली है। भारत ने पहली पारी में 540 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 439 रन पर सिमट गई। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट पर 128 रन बना लिए थे। 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने पहले गेंदबाजी में 2 विकेट (2/35) झटके और फिर बल्लेबाजी में महज 44 गेंदों में शानदार 56 रन बनाए। उन्होंने चौका जडक़र अपना खाता खोला और इसके बाद स्क्वायर कट और सीधा छक्का लगाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। हालांकि वे एक ऊंचा ड्राइव खेलने के प्रयास में कैच आउट हो गए।
जैसे-तैसे इंग्लैंड ने टाला फॉलोऑन
इंग्लैंड की ओर से एकांश सिंह ने 59 और राल्फी अल्बर्ट ने 50 रनों की पारी खेली। जब IND U19 vs ENG U19 टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो इंग्लैंड का स्कोर 230/5 था। सुबह के सत्र में केवल थॉमस रियू का विकेट गिरा, जो सूर्यवंशी की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 338/6 रहा और टीम फॉलोऑन से 52 रन दूर थी। इसके बाद अल्बर्ट ने जैसे ही अर्धशतक पूरा किया, वैसा ही वे अम्बरीश की गेंद पर कैच थमा बैठे। इंग्लैंड को उस समय फॉलोऑन बचाने के लिए 7 रन और चाहिए थे। अगले कुछ ओवरों में रन बनाने की रफ्तार धीमी रही, लेकिन अम्बरीश की नो-बॉल और जैक होम का एक सिंगल इंग्लैंड को फॉलोऑन से बचा गया।
ZIM vs SA: जूनियर एबी के तूफान में उड़ा जिम्बाब्वे, द. अफ्रीका ने शान से जीता पहला मुकाबला
फिलहाल क्रीज पर टिके हुए है विहान और अभिज्ञान
भारत को पहली पारी के आधार पर 101 रन की बढ़त मिली। भारत की दूसरी पारी में आयुष माटरे ने 32 रन बनाए लेकिन वो बेन मेयस के हाथों कैच आउट हो गए। सूर्यवंशी के आउट होने के बाद मिडल ऑर्डर भी ज्यादा देर नहीं टिक सका। मौल्याराजसिंह चावड़ा 3 रन बनाकर आउट हो गए, उन्हें जेडन डेनली ने मिडविकेट पर दौडक़र शानदार कैच लिया। IND U19 vs ENG U19 पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक विहान मल्होत्रा 34 और अभिज्ञान कुंडू बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद थे।