नई दिल्ली। IPL 2022 में आज 69वां मुकाबला Delhi Capitals और Mumbai Indians के बीच होने जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले यह मुकाबला बेहद अहम होने वाला है। इसी मुकाबले से प्लेऑफ की चौथी टीम का चयन किया जायेगा। यह मुकाबला दिल्ली के लिए जितना जरूरी है, उतना ही बैंगलौर के लिए भी है। अगर इस मैच में दिल्ली जीत जाती है तो, वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी और अगर हार जाती है तो, बैंगलौर क्वालीफाई कर जाएगी।
IPL 2022: 13 साल बाद प्ले ऑफ में Rajasthan Royals, चेन्नई को 5 विकेट से हराया
दोनों में से जो भी जीतेगा उसका मुकाबला एलिमिनेटर में लखनऊ से होगा। वहीं, मुंबई इस मैच में जीत के साथ विदाई लेना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच अब-तक 31 मैच हुए हैं। जिसमें Mumbai Indians ने 16 मैच तो Delhi Capitals ने 15 मैच जीते हैं। इस सीजन के पिछले मुकाबले में दिल्ली ने मुंबई को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। उम्मीद है इस बार मुंबई शानदार वापसी करेगी।
ISSF Junior World Cup: 33 पदकों के साथ मैडल टैली में टॉप पर रही टीम इंडिया
पंत, वॉर्नर और कुलदीप पर दारोमदार
इस सीजन Delhi Capitals के कप्तान ऋषभ पंत अच्छी फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। टीम और उनके फैंस को इस मैच में उनसे बेहतर प्रर्दशन करने उम्मीद है। यह देखना बेहद अहम होगा की पंत अपनी टीम के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने इस सीजन में 13 मैचों में सिर्फ 301 रन बनाए हैं। वहीं, भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव इस सीजन अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। वे इस समय पर्पल कैप की रेस में 13 मैचों में 20 विकेट चटकाने के साथ 5वें स्थान पर हैं।
SL vs Ban: बांग्लादेशी गेंदबाज विफल, Sri Lanka ने ड्रॉ करवाया पहला मैच
इस सीजन में 13 साल बाद अपनी पुरानी टीम Delhi Capitals से खेल रहे ऑस्ट्रलियाई स्टार डेविड वॉर्नर इस सीजन अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने इस सीजन 11 मैचों में 427 रन बनाए हैं। उनकी यह फॉर्म टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाने में सहायक साबित हो सकती है।
Delhi Capitals की बल्लेबाजी की बात करें तो, अपर ऑर्डर में डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, कप्तान ऋषभ पंत और रोवमैन पॉवेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। मिडिल ओवर में टीम के पास में ललित यादव, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर जैसे तख्तापलट करने वाले ऑलराउंडर्स शामिल हैं। वहीं, गेंदबाजी में टीम के पास कुलदीप यादच, खलील अहमद और मुस्तफिजुर रहमान जैसे तेज गेंदबाज मौजूद हैं।
IPL 2022: कोहली के दम पर प्ले ऑफ की रेस में RCB, गुजरात को 8 विकेट से हराया
आखरी मैच में जीतना चाहेगी मुंबई
5 बार की IPL विजेता और लीग की सबसे सफल टीम Mumbai Indians इस सीजन सबसे खराब प्रदर्शन कर रही है। इस सीजन अपने स्टार प्लेयर्स से अलग हुई ये टीम इस साल सिर्फ 3 मैच ही जीत पाई है। कप्तान रोहित शर्मा समेत सभी खिलाड़ी अपना मनोबल पूरी तरह से खो चुके हैं। सूर्यकुमार यादव को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी अच्छी लय में नजर नहीं आ रहा है। पूरी टीम के खिलाड़ी इस वक्त खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। IPL 2022 में मुंबई क्वालीफायर रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। टूर्नामेंट के इस आखरी मैच में मुंबई के खिलाड़ी अवश्य जीतना चाहेगी।
Thailand Open: पीवी सिंधु क्वाटर फाईनल में, श्रीकांत ने दिया वॉकओवर
Mumbai Indians के पास में बल्लेबाजी के अपर ऑर्डर में कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और डेविल्ड ब्रेविस जैसे स्टार बल्लेबाज टीम में शामिल हैं। जो आसानी से मैच के स्कोर का बड़ा बना सकते हैं। मिडिल ऑडर में टीम के पास तिलक वर्मा, कीरोन पोलर्ड और रमनदीप सिंह जैसे ऑलरांउडर्स शामिल हैं। वहीं, गेंदबाजी में टीम के पास भारतीय उपकप्तान जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनाडकट, बसिल थंपी और मुरुगन आश्विन जैसे शानदार गेंदबाज हैं।