IPL 2022: 13 साल बाद प्ले ऑफ में Rajasthan Royals, चेन्नई को 5 विकेट से हराया

0
378
IPL 2022 Rajasthan Royals beat Chennai by 5 wickets in qualifiers after 13 years latest sports news in hindi
Pic Credit: @IPL
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2022 के 68वें मुकाबले में Rajasthan Royals (RR) ने Chennai Super Kings (CSK) को 5 विकेट से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है। मुंबई के ब्रेबोर्ने स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 150 रन बनाए। जवाब में राजस्थान ने इस लक्ष्य को 5 विकेट खोकर 19.4 ओवर में हासिल कर लिया।

इसी जीत के साथ ही Rajasthan Royals अब प्लेऑफ में गुजरात से भिड़ेगा। दोनों टीमों में से जो जीतेगा वो, सीधा फाइनल में जाएगा और जो हार गया उसे टूर्नामेंट में बने रहने के लिए क्वालिफाइअर-2 खेलना होगा। वहीं, इस हार के साथ Chennai Super Kings का यह सीजन औपचारिक रूप से अब यहीं समाप्त हो गया है।

ISSF Junior World Cup: 33 पदकों के साथ मैडल टैली में टॉप पर रही टीम इंडिया

अंतिम ओवर में चेन्नई की धीमी बल्लबाजी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Chennai Super Kings ने अपना पहला विकेट मात्र 2 रन पर ऋतुराज गायकवाड (2) के रूप में गंवा दिया था। इसके बाद मोईन अली ने ओपनर डेवन कोनवे (16) के साथ मिलकर 39 गेंदों में 83 रन की तूफानी साझेदारी की। मोईन ने 57 गेंदों पर सर्वाधिक 93 रन बनाए। पारी की शुरुआती 45 गेंदों पर 85 रन बनाकर चेन्नई ने राजस्थान के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया था।

SL vs Ban: बांग्लादेशी गेंदबाज विफल, Sri Lanka ने ड्रॉ करवाया पहला मैच

लेकिन, जैसे ही डेविन कोनवे का विकेट गिरा, वैसे ही राजस्थान के गेंदबाजों ने मैच में वापसी की। जहां चेन्नई ने पहले 10 ओवर में 90 रन का आंकड़ा पार किया था। वहीं, अगले 10 ओवर में बल्लेबाज सिर्फ 55 रन ही बना पाए। इन 10 ओवर में राजस्थान के गेंदबाज पूरी तरह से चेन्नई के बल्लेबाजों पर हावी रहे। Rajasthan Royals की ओर से ओबेड मैकॉय ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट तथा यूजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं, अश्विन और बोल्ट ने 1-1 सफलता प्राप्त की।

IPL 2022: कोहली के दम पर प्ले ऑफ की रेस में RCB, गुजरात को 8 विकेट से हराया

यशस्वी और अश्विन ने खेली शानदार पारी

151 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरे Rajasthan Royals के बल्लेबाजों ने बढ़िया खेल दिखाया। शुरुआत में जॉस बटलर (2) को मात्र 16 रन पर खोने के बाद ओपनर यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजु सैमसम (16) ने पारी को संभालते हुए 41 गेंदों पर 51 रन की साझेदारी की। यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों पर सर्वाधिक 59 रनों की आर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि पारी के बीच में राजस्थान लड़खड़ा गई।

Thailand Open: पीवी सिंधु क्वाटर फाईनल में, श्रीकांत ने दिया वॉकओवर

इसके बाद भारतीय स्टार ऑलरांउडर रविचंद्रन अश्विन ने जिम्मेदारी से खेलते हुए पारी को पूरी तरह से अपने नियंत्रण ले लिया। उन्होंने अपने शानदार प्रर्दशन से राजस्थान के प्रशंसकों का दिल जीत लिया। उन्होंने 23 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाकर राजस्थान को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस यादगार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। Chennai Super Kings की ओर से प्रशांत सोलंकी ने 2 ओवर में 20 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here