Thailand Open: वर्ल्ड नंबर 1 को हराकर सेमीफाइनल में PV Sindhu, आज वर्ल्ड नंबर 3 से मुकाबला

0
372
Thailand Open 2022 PV Sindhu enters in semi final, Defeated World no. 1 Akane Yamaguchi sports breaking news today
PV Sindhu: File Photo
Advertisement

नई दिल्ली। PV Sindhu: भारत की शीर्ष महिला शटलर पीवी सिंधू ने थाईलैंड ओपन 2022 के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू ने अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए क्वॉर्टर फाइनल में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी अकाने यामागुची को पटखनी दी।

महिला एकल प्रतिस्पर्धा में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने एक घंटा छह मिनट तक चले मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची को 21-15, 20-22, 21-13 से हराया। इस टूर्नामेंट में सिंधु एकमात्र भारतीय चुनौती बची हैं। साइना नेहवाल और एचएस प्रणॉय पहले दौर से ही बाहर हो चुके हैं, जबकि किदांबी श्रीकांत ने राउंड ऑफ-16 से अपना नाम वापस ले लिया था।

Thailand Open: पीवी सिंधु क्वाटर फाईनल में, श्रीकांत ने दिया वॉकओवर

पहले गेम में भारतीय शटलर सिंधु ने जापानी खिलाड़ी यामागुची के खिलाफ लगातार सात अंक हासिल किया। सिंधु इस गेम की शुरुआत से ही आक्रामक खेल का मुजाहिरा पेश करते हुए विश्व की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी पर दबाव बनाए रखा और उन्हें वापसी का कोई मौका नहीं दिया।

दूसरा गेम दोनों शटलरों के बीच काफी रोमांचक रहा। एक समय सिंधु 15-10 से आगे चल रही थीं लेकिन उसके बाद 24 वर्षीय जापानी खिलाड़ी ने पलटवार करते हुए स्कोर को 16-16 की बराबरी पर कर दिया। जिसके बाद PV Sindhu को गेम में वापसी करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा लेकिन उनका यह प्रयास असफल रहा। इस गेम में यामागुची ने तीन गेम प्वाइंट हासिल किए।

IPL 2022: आज Delhi Capitals से भिड़ेगी मुंबई, तय होगा बैंगलोर का भी भाग्य

PV Sindhu ने तीसरे गेम की अच्छी शुरुआत की और 11-7 की बढ़त बनाई। दोनों खिलाड़ी के लिए यह मैच जीतने के लिए अंतिम गेम काफी महत्वपूर्ण था। यामागुची ने सिंधु के खिलाफ अपनी रणनीती में बदलाव करते हुए कुछ अंक जरूर हासिल किए। सिंधु इस गेम में शानदार फॉर्म में थी, विपक्षी शटलर की वापसी करने के हर संभव प्रयास को 26 वर्षीय भारतीय स्टार ने नाकाम कर दिया। और मैच को अपने नाम करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

IPL 2022: 13 साल बाद प्ले ऑफ में Rajasthan Royals, चेन्नई को 5 विकेट से हराया

सिंधू का अगला मुकाबला आज वर्ल्ड नंबर 3 से 

PV Sindhu का अगला मुकाबला शनिवार को तीसरी वरीय और विश्व रैंकिग में चौथे स्थान वाली चीन की चेन यू फेई के साथ होगा। सिंधू सेमीफाइनल में पहुंचने वाली इकलौती भारतीय खिलाड़ी हैं। सिंधू ने इससे पहले प्री क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में कोरिया की सिम यू जिन को आसानी से 37 मिनट में हराया था। वहीं थॉमस कप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले किदांबी श्रीकांत अंतिम क्षणों में टूर्नामेंट से हट गए थे। उन्होंने दूसरे दौर में आयरलैंड के न्हात एनगुएन को वॉक ओवर दे दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here