Swiss Open 2021: सिंधु अगले दौर में पहुंची, साइना-पारुपल्ली बाहर

0
775
Swiss Open 2021: Sindhu reaches next round, Saina-Parupalli crash out latest sports
Advertisement


Swiss Open 2021: साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप पहले ही दौर में हारकर बाहर

नई दिल्ली। Swiss Open 2021 में विश्व चैंपियन सिंधु अगले दौर में पहुंच गई है। पीवी सिंधु स्विस ओपन में विजयी शुरुआत करने के लिए उतरीं। उन्होंने तुर्की की नेसलीहन यिगित को हराया। सिंधु ने दूसरे दौर में पहुंचने के लिए यजीत पर 21-16, 21-19 से जीत हासिल की। जबकि साइना नेहवाल और पारुपल्ली स्विस ओपन के पहले ही दौर से बाहर हो गए।

India vs England: जो रूट भी OUT, इंग्लैंड का स्कोर 30/3

Swiss Open 2021 में बी साई प्रणीत बुधवार देर रात प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे। स्विटजरलैंड के बासेल में जारी इस टूर्नामेंट में भारत की शीर्ष शटलर साइना को महज 20 वर्षीय थाई खिलाड़ी ने शिकस्त दे दी। फिट्टयापॉर्न चाइवान ने उन्हें 16-21,21-17, 21-23 से पराजित किया।दूसरी ओर कश्यप अपने से निचली रैंकिंग के स्पैनिश खिलाड़ी से पिछड़ गए, उन्हें पाब्लो एडियन ने 15-21, 10-21 से सीधे सेट में हरा दिया। बी साई प्रणीत ने इजरायल के मिशा जिलबर्मन को 21-11,21-14 से हराया।

RCA के नए स्टेडियम का खाका तैयार, इंदौर की फर्म ने दिया प्रेजेंटेशन

सिंधु और श्रीकांत अंतिम-16 में
इससे पहले बुधवार को पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत ने अंतिम-16 में जगह बनाने में सफल रहे। इनके अलावा सौरभ वर्मा और अजय जयराम ने भी पहले दौर की बाधा पार कर ली। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने मात्र 42 मिनट में तुर्की की ईजिट नेस्लीहन को  21-16, 21-19 से पराजित किया।

WTA Qatar Open: सेमीफाइनल में पहुंचीं सानिया और एंडरेजा की जोड़ी

दोहा। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और स्लोवेनिया की एंडरेजा क्लेपाच की जोड़ी सीधे सेटों में जीत दर्ज करके कतर ओपन (WTA Qatar Open) के सेमीफाइनल में पहुंच गई। सानिया और क्लेपाच ने चौथी वरीयता प्राप्त अन्ना ब्लिंकोवा और गैब्रियला डाबरोवस्की को 6-2, 6-0 से हराया। अब उनका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजसिकोवा और कैटरीना सिनियाकोवा से होगा जिन्होंने नीदरलैंड की किकि बर्टेंस और लेसले पी केरखोव को 4-6, 6-4, 13-11 से मात दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here