RCA के नए स्टेडियम का खाका तैयार, इंदौर की फर्म ने दिया प्रेजेंटेशन

1307
Advertisement

जयपुर। राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) के नए स्टेडियम को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। आज इंदौर की फर्म मेहता एंड एसोसिएट्स ने जयपुर पहुंचकर आरसीए के मुख्य संरक्षक डाॅ. सी पी जोशी, RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत व कार्यकारिणी सदस्यों के सामने प्रेजेंटेशन दिया। इस दौरान नए स्टेडियम का खाका पेश किया और स्टेडियम के निर्माण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ ही तमाम फीचर्स की भी जानकारी दी।

ICC T20 Ranking: केएल राहुल का दबदबा कायम, विराट एक पायदान ऊपर

RCA सचिव महेंद्र शर्मा ने बताया कि नए स्टेडियम को विश्वस्तरीय बनाने में संघ कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगा। इसी आधार पर फर्म ने अपना प्रजेंटेशन भी दिया। जिसके अनुसार नए स्टेडियम में साउथ ब्लाॅक स्थित प्लेयर्स ड्रेसिंग रूम के साथ ही आधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रेसिडेंशियल लाउन्ज और वीवीआईपी ब्लॉक भी होगा। मीडिया के लिए नार्थ ब्लॉक में मीडिया एरिया, ब्रॉडकास्ट सुविधाएं और प्रेस ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा।

फर्म के अनुसार स्टेडियम के प्रथम फेज में दर्शक क्षमता करीब 40 हजार रखी जाएगी। दर्शकों के लिए ईस्ट व वेस्ट में उच्च स्तरीय आरामदायक स्टैंड्स का निर्माण किया जाएगा। स्टेडियम में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित करने के साथ ही वाटर रिसाइकिल प्रोसेस का काम भी किया जाएगा। साथ ही सोलर प्लाॅन्ट भी स्थापित किया जाएगा। स्टेडियम निर्माण के दूसरे फेज में दर्शक क्षमता में और 35 हजार का इजाफा किया जा सकेगा।

शीघ्र तैयार होंगे ड्राइंग व टेंडर डॉक्युमेंट

RCA के मुख्य संरक्षक डा सी पी जोशी व आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने फर्म के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वे अतिशीघ्र स्टेडियम की ड्राइंग व टेंडर डॉक्युमेंट आरसीए को उपलब्ध कराएं। ताकि निर्धारित समयावधि में स्टेडियम का निर्माण शुरू करवाया जा सके। प्रजेंटेशन के दौरान RCA उपाध्यक्ष आमीन पठान, सचिव महेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष कृष्ण निमावत, कार्यकारिणी सदस्य देवाराम चैधरी, आरसीए के सलाहकार जी एस संधू, आरसीए क्यूरेटर तपोश चटर्जी, मेहता एसोसिएट्स के प्रतिनिधि जितेन्द्र मेहता मौजूद थे।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply