Home Cricket India vs England: पहले दिन का खेल समाप्त, इंग्लैंड 205 पर...

India vs England: पहले दिन का खेल समाप्त, इंग्लैंड 205 पर सिमटी, भारत को 24 रनों पर एक झटका

0
India vs England Test Series 4th Test Day 1 IND vs ENG live Cricket Score Latest Sports

अहमदाबाद। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच आज से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथा और आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है। फिलहाल, 4 टेस्ट की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन ही ढेर हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने पहले ओवर में बिना खाता खोले विकेट गंवा दिया। शुभमन गिल बिना खाता खोले ही आउट हो गए। उन्हें जेम्स एंडरसन ने LBW कर दिया। पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 24 रन बना लिए हैं। क्रीज पर रोहित शर्मा 8 रन और चेतेश्वर पुजारा 15 रन बनाकर टिके हुए हैं।

TIMBER! 👌👌@akshar2026 strikes with the 2⃣nd ball he has bowled in the fourth Test. 👍👍#TeamIndia get their first wicket as Dom Sibley departs. @Paytm #INDvENG

इससे पहले बेन स्टोक्स 55 रन बनाकर वॉशिंगटन सुंदर की बॉल पर LBW हुए। उन्होंने टेस्ट करियर की 24वीं फिफ्टी लगाई। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड को तीसरा और चौथा झटका दिया। उन्होंने कप्तान जो रूट को 5 रन और जॉनी बेयरस्टो 28 रन पर को LBW किया।

अक्षर ने 4 और अश्विन ने 3 विकेट लिए
इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 55 रन, डैन लॉरेंस ने 46, ओली पोप ने 29 और जॉनी बेयरस्टो ने 28 रन बनाए। अक्षर पटेल ने 4 विकेट लिए। उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट झटके।

अक्षर ने जैक क्राउली, डॉम सिबली, डैन लॉरेंस और डॉम बेस को आउट किया। सिराज ने बेयरस्टो और जो रूट को पवेलियन भेजा। वहीं, अश्विन ने ओली पोप, बेन फोक्स और जैक लीच को आउट किया। एक विकेट वॉशिंगटन सुंदर को मिला। उन्होंने उन्होंने बेन स्टोक्स को LBW किया। स्टोक्स ने टेस्ट करियर की 24वीं फिफ्टी लगाई।

विराट कोहली ने पारी के शुरुआती 5 ओवर तेज गेंदबाजों से कराए। छठा ओवर स्पिनर अक्षर पटेल को थमाया। उन्होंने कोहली का फैसला सही साबित किया और ओवर की दूसरी बॉल पर ओपनर डॉम सिबली को क्लीन बोल्ड किया। सिबली 2 रन ही बना सके। अपने अगले ओवर में अक्षर ने जैक क्राउली (9) को मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट कराया। इंग्लैंड को तीसरा झटका मोहम्मद सिराज ने दिया। सिराज ने कप्तान जो रूट को 5 रनों के निजी स्कोर पर पगबाधा आउट किया।

भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया गया। जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को मौका मिला है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। वे तीन स्पिनर्स के साथ मैच में उतरे हैं। उन्हें पेसर जोफ्रा आर्चर और स्टुअर्ट ब्रॉड को बाहर किया। उनकी जगह डॉम बेस और डैन लॉरेंस को मौका दिया।

विराट ने बनाया रिकॉर्ड
विराट कोहली ने चौथे टेस्ट (India vs England) में उतरने के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी के सबसे ज्यादा 60 टेस्ट में कप्तानी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। कोहली ने अब तक 59 में से 35 टेस्ट में टीम इंडिया को जीत दिलाई है। यह टेस्ट जीतने के साथ ही वे वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड के सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। वे इस मामले में लॉयड के साथ चौथे नंबर पर आ जाएंगे।

अश्विन अपने टेस्ट करियर में अब तक टेस्ट में 401 विकेट चटका चुके हैं। वे वेस्टइंडीज के दिग्गज कर्टली एम्ब्रोस के 405 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। वहीं अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीयों में खिलाड़ी कपिल देव और बिशन सिंह बेदी को भी पछाड़ सकते हैं। अश्विन ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 80 विकेट झटके हैं। वहीं, बेदी और कपिल ने 85-85 विकेट लिए हैं। यदि वे इस टेस्ट में छह विकेट और चटक लेते हैं तो वे इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।

WTA Qatar Open: सेमीफाइनल में पहुंचीं सानिया और एंडरेजा की जोड़ी

भारत ने 167 में से 69 टेस्ट सीरीज जीतीं

टेस्ट इतिहास में टीम इंडिया ने ओवरऑल 167 टेस्ट सीरीज खेलीं, जिसमें से 69 जीतीं, 65 हारीं और 33 ड्रॉ रहीं। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने अब तक 33 द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेलीं, जिसमें से 10 जीतीं, 19 हारीं और 4 सीरीज ड्रॉ खेलीं।

Boxam International Tournament : सेमीफाइनल में पहुंचीं मैरीकॉम

पहला ICC टेस्ट चैम्पियनशिप खिताब जीतने का मौका

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का आखिरी टेस्ट जीतने या ड्रॉ कराने पर टीम इंडिया ICC World Test Championship के फाइनल में पहुंच जाएगी। ICC पहली बार यह चैम्पियनशिप करा रही है। फाइनल 18 जून को लॉर्ड्स में होगा। न्यूजीलैंड पहले ही फाइनल में जगह पक्की कर चुकी है। इंग्लैंड भी बाहर हो गई है। यदि आखिरी टेस्ट में भारतीय टीम हारती है और सीरीज 2-2 से ड्रॉ होती है, तो ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version