Home sports National Shooting: सौरभ ने 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में जीता सोना 

National Shooting: सौरभ ने 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में जीता सोना 

0

नई दिल्ली। पहली बार 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भाग ले रहे ओलंपियन सौरभ चौधरी ने 64वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी ( National Shooting) में 564 का स्कोर करके गोल्ड मेडल हासिल किया।

WTC Point Table : टीम इंडिया को पछाड़ श्रीलंका पहुंची टॉप पर

भारत ने दिन का दूसरा पदक हासिल किया 

एशियाई खेलों के चैंपियन सौरभ का पदक छह दिसंबर तक चलने वाली National Shooting चैंपियनशिप में दिन का दूसरा पदक हासिल किया था। पूर्व नंबर एक निशानेबाज का सामना फ्री पिस्टल में 287 प्रतियोगियों से था। सेना के रविंदर सिंह ने रजत और प्रदीप कुमार ने कांस्य पदक जीता। भारतीय रिकॉर्डधारी जीतू राय 13वें स्थान पर रहे।

IND vs NZ 1st Test LIVE: 105 रन बनाकर आउट हुए अय्यर, भारत को 7वां झटका

राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों से जोड़े जाएं आजादी के नायक

देश में आजादी के नायकों की वीर गाथाएं अब खेल आयोजनों के जरिए याद की जाएंगी। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप को न सिर्फ मेजबान राज्य के आजादी के नायकों से जोड़ा जाएगा, बल्कि इन नायकों के साथ चैंपियनशिप की ब्रांडिंग होगी। भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने सभी राष्ट्रीय खेल संघों को अपने खेल आयोजनों में आजादी के 75 वर्ष होने के उपलक्ष्य में अमृत महोत्वस मनाने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है।

ACB: अफगानिस्तान में महिलाओं को क्रिकेट खेलने की अनुमति 

खिलाडियों को जानने का मिलेगा मौका 

इसमें कहा गया है कि इससे नायकों को न सिर्फ सच्ची श्रद्धांजलि मिलेगी बल्कि उनके बारे में लोगों और खिलाड़ियों को जानने का मौका मिलेगा। खेल संघ इसकी शुरुआत भी करने जा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के ऊना में होने वाली राष्ट्रीय सब जूनियर खो-खो चैंपियनशिप की ब्रांडिंग प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे डॉ. वाईएस परमार की याद में कराई जा रही है।  आयोजन को राष्ट्रीय सब जूनियर खो-खो चैंपियनशिप डॉ. वाईएस परमार नाम दिया गया है। आजादी का अमृत महोत्वस 15 अगस्त 2023  तक मनाया जाना है। यह सिलसिला तब तक चलेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version