WTC Point Table : टीम इंडिया को पछाड़ श्रीलंका पहुंची टॉप पर

0
475
Advertisement

नई दिल्ली। टीम इंडिया गुरुवार से टेस्ट सीरीज खेलने उतरी। भारत और न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) के बीच कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। हालांकि मैच शुरू होने के कुछ घंटे बाद ही टीम को बड़ा झटका लगा है। श्रीलंका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारत काे पीछे छोड़ टॉप पर पहुंच गई है। टीम ने पहले टेस्ट में (SL vs WI) वेस्टइंडीज को मात दी। हालांकि ओवरऑल अंक के मामले में भारतीय टीम सबसे आगे है।

PAK vs BNG: पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम की घोषण, इन खिलाड़ियों को मिली जगह 

श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 187 से दी शिकस्त 

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ( WTC) 2021-23 में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 187 रनों से बड़ी जीत हासिल की। श्रीलंका ने अपने घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज टीम को शुरू से दबाव में रखा और शानदार जीत दर्ज की। डब्ल्यूटीसी में यह श्रीलंका का पहला मैच था और 100 फीसदी परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स के हिसाब से वह प्वॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गया है। भारत दूसरे नंबर पर फिसल गया है। भारत ने अभी तक WTC के तहत कुल चार टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से दो जीते हैं और एक गंवाया है, जबकि एक टेस्ट ड्रॉ रहा है।

बायर्न म्‍यूनिख के ये दो स्टार फुटबॉलर Corona संक्रमित, जानिए वजह

भारत का श्रीलंका को पीछे छोड़ना अभी मुश्किल

भारत ने इंग्लैंड दौरे पर यह चार टेस्ट मैच खेले थे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी WTC का हिस्सा है। कानपुर में जारी पहला टेस्ट अगर भारत जीतता भी है, तो श्रीलंका को फिलहाल प्वॉइंट्स टेबल में पीछे नहीं छोड़ पाएगा। श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गॉल टेस्ट में कप्तान दिमुथ करुणारत्ने की शानदार 147 रनों की पारी के दम पर पहली पारी में 386 रन बनाए।

IPL 2022 में इस नई टीम की कप्तानी करेंगे KL Rahul !!

करुणारत्ने को मैन ऑफ द मैच

जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 230 रन ही बना पाई। श्रीलंका ने दूसरी पारी चार विकेट पर 191 रनों पर घोषित कर दी। दूसरी पारी में करुणारत्ने ने 83 रनों का योगदान दिया। वेस्टइंडीज दूसरी पारी में 160 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। करुणारत्ने को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

WTC में रैंकिंग का ये है नियम 

 टीम की रैंकिंग परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स के हिसाब से होगी। जीत के लिए 12 प्वॉइंट्स, टाई मैच के लिए छह प्वॉइंट्स, ड्रॉ मैच के लिए चार प्वॉइंट्स और हार के लिए कोई प्वॉइंट नहीं होगा। जीतने पर 100 परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स, टाई पर 50 परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स, ड्रॉ पर 33.33 परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स और हारने पर 0 परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here