IND vs NZ 1st Test LIVE: दूसरे दिन न्यूजीलैंड का स्कोर 129/0, भारतीय गेंदबाज विकेट को तरसे

0
402
Advertisement

कानपुर। IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच यहां के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 129 रन है। कीवी ओपनर विल यंग 75 और टॉम लाथम 50 के स्कोर पर नाबाद है। न्यूजीलैंड फिलहाल भारत से 216 रन पीछे हैं।इससे पहले टीम इंडिया पहली पारी में 345 रनों पर सिमट गई। टेस्ट डेब्यू कर रहे श्रेयस अय्यर ने शानदार बैटिंग करते हुए 105 रन बनाए। वहीं न्यूजीलैंड के लिए सबसे सफल गेंदबाज टिम साउदी रहे उन्होंने पांच विकेट चटकाए।

विल यंग ने जड़ा अर्धशतक, 58 के स्कोर पर मिला जीवनदान

विल यंग ने 88 गेंदों पर टेस्ट क्रिकेट में अपनी दूसरा अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही यंग ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 5500 रन पूरे कर लिए। 35वें ओवर की चौथी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने विल यंग के खिलाफ LBW की अपील की, जिसे अंपयार ने नॉटआउट दिया। कप्तान रहाणे ने DRS लिया और रिप्ले में गेंद स्टंप की लाइन से बाहर नजर आई। विल यंग को 58 के स्कोर पर जीवनदान मिला और टीम इंडिया ने अपना पहला रिव्यू गंवाया।

दो बार DRS से बचे लाथम 

तीसरे ओवर फेंक रहे इशांत शर्मा की तीसरी गेंद पर टॉम लाथम के खिलाफ LBW की अपील हुई और अंपायर नितीन मेनन ने उन्हें आउट करार दिया। लाथम ने DRS लिया और रिप्ले में साफ नजर आया कि बॉल स्टंप की लाइन से बाहर जा रही थी। टॉम लाथम का रिव्यू लेने उनके और कीवी टीम के लिए फायदेमंद रहा। 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने लाथम के खिलाफ LBW की अपील की और एक बार फिर से अंपयार ने कीवी ओपनर को आउट दिया, लेकिन उन्होंने फिर DRS लिया और रिप्ले में नजर आया कि गेंद पर पहले लाथम के बल्ले पर लगी थी, उसके बाद पैड पर।

अय्यर ने ठोका शतक 

दूसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी पारी 258/4 के आगे से शुरू की। टेस्ट डेब्यू कर रहे श्रेयस अय्यर ने 157 गेंदों पर अपना यादगार शतक पूरा किया। पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले अय्यर भारत के 16वें और दुनिया के 112वें खिलाड़ी बने। साथ ही किसी भी भारतीय खिलाड़ी का न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए ये तीसरा शतक रहा।

जडेजा ने नहीं उठाया मिले मौका का फायदा

दूसरे दिन के पहले ही ओवर में NZ ने जडेजा के खिलाफ LBW की अपील की जिसे अंपायर ने नकार दिया। कीवी टीम ने DRS लिया और रिव्यू में नजर आया कि गेंद स्टंप की लाइन से ऊपर थी और जडेजा नॉटआउट रहे। हालांकि जडेजा इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और अगले ही ओवर में साउदी की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 112 गेंदों पर 50 रन बनाए। पहले दिन के खेल में कप्तान अजिंक्या रहाणे भी DRS पर बचने के बाद अगली ही गेंद पर बोल्ड हो गए थे।

इससे पहले, पहले दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 258 रन रहा। इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। टेस्ट डेब्यू कर रहे श्रेयस अय्यर 136 गेंदों पर 75 और रविंद्र जडेजा 100 गेंदों पर 50 के स्कोर पर नाबाद है।

अय्यर और जडेजा ने भारत की पारी को संभाला

टीम इंडिया ने अपने पहले चार विकेट 145 रन पर ही गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद 5वें विकेट के लिए श्रेयस अय्यर और रवेिंद्र जडेजा ने 218 गेंदों पर 113 रन जोड़कर टीम इंडिया की पारी को मजबूत कर दिया। दोनों खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को विकेट का कोई मौका नहीं दिया और समझदारी के साथ बल्लेबाजी करते दिखाई दिए।

अय्यर के बाद जडेजा ने भी ठोका अर्धशतक

टीम इंडिया की ओर से नंबर-5 पर खेलते हुए श्रेयस अय्यर ने 94 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। डेब्यू टेस्ट इंनिंग्स में 50+ का स्कोर बनाने वाले अय्यर भारत के 47वें खिलाड़ी बने। वहीं, अय्यर भारतीय सरजमीं पर टेस्ट इंनिंग्स में 50 से अथिक स्कोर बनाने वाले 25वें खिलाड़ी बने। साथ ही टेस्ट डेब्यू की पहली पारी में न्यूजीलैंड के खिलाफ अय्यर 50+ बनाने वाले चौथे भारतीय रहे। जडेजा ने भी टेस्ट में अपना 17वां अर्धशतक पूरा किया।

जैमीसन ने झटके तीन विकेट

टीम इंडिया का पहला विकेट 7.5वें ओवर में मयंक अग्रवाल के रूप में गिरा। मयंक (13) रन बनाकर जैमीसन की गेंद पर विकेट की पीछे टॉम ब्लंडेल को अपना कैच दे बैठे। दूसरे विकेट के लिए शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने 133 गेंदों पर 61 रन जोड़े। लंच के ठीक के बाद पहले ही ओवर में जैमीसन ने गिल (52) को क्लीन बोल्ड कर NZ को दूसरी सफलता दिलाई। भारत को तीसरा झटका टिम साउदी ने पुजारा (26) को आउट कर दिया। चौथे विकेट के लिए रहाणे और अय्यर ने 70 गेंदों पर 39 रन जोड़े। जैमीसन ने रहाणे (35) को बोल्ड कर इस पार्टनरशिप को तोड़ दिया।

ACB: अफगानिस्तान में महिलाओं को क्रिकेट खेलने की अनुमति 

DRS पर मिला जीवनदान, लेकिन अगली गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए रहाणे

49.1 ओवर की पहली गेंद पर काइल जैमीसन की गेंद पर रहाणे के खिलाफ कीपर कैच की अपील हुई। अंपायर ने भी रहाणे को आउट करार दिया, लेकिन उन्होंने तुरंत बाद DRS लिया। रिव्यू में साफ नजर आया कि गेंद रहाणे के बल्ले पर लगी ही नहीं थी और भारतीय कप्तान को DRS ते चलते जीवनदान मिला। रहाणे का रिव्यू तो सफल रहा, लेकिन अगली ही गेंद पर जैमीसन ने उन्हें बोल्ड कर दिया। अजिंक्य रहाणे 63 गेंदों पर 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

अंतिम एकादश में 3 स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाजों को जगह दी है। उमेश यादव अपना 50वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। रचिन रवींद्र NZ के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले 282वें खिलाड़ी बने।

PAK vs BNG: पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम की घोषण, इन खिलाड़ियों को मिली जगह 

IND vs NZ: 303वें खिलाड़ी बने अय्यर

श्रेयस अय्यर भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले 303वें खिलाड़ी बन गए हैं। टॉस से पहले पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने अय्यर को उनकी टेस्ट कैप सौंपी। 26 वर्षीय अय्यर ने साल 2017 में भारत के लिए अपना पहला वनडे और टी-20 मैच खेला था। अब तक खेले 22 वनडे मैचों में उन्होंने 42.79 की औसत के साथ 813 रन और 31 इंटरनेशनल टी-20 मैचों में 27.62 की औसत के साथ कुल 580 रन बनाए हैं।

ICC T20 Rankings: केएल राहुल, रिजवान को फायदा, विराट और रोहित अभी भी टॉप-10 से बाहर

IND vs NZ: विलियमसन की हुई टीम में वापसी

कप्तान केन विलियम्सन की वापसी से न्यूजीलैंड की टीम की बल्लेबाजी में मजबूती आना तय है। विलियम्सन ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज से आराम लिया था। विलियम्सन ने इस साल 3 टेस्ट मैच खेले हैं और 88.25 की औसत से 353 रन बनाए हैं। इनमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। हालांकि इस साल न्यूजीलैंड के बेस्ट बल्लेबाज साबित डेवॉन कोनवे के नहीं होने से न्यूजीलैंड को झटका जरूर लगा है। कोनवे ने 2021 में 3 टेस्ट मैचों में 379 रन बनाए हैं। इनमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। औसत 63.16 का रहा है।

IPL2022 का शेड्यूल आया सामने, जानिए कब से शुरू होगा टूर्नामेंट !!

टीम इंडिया में नहीं खेल रहे ये खिलाड़ी

कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया मैदान पर नजर आएगी। टीम भी भले ही बड़े नाम न हों, लेकिन टीम में अभी भी चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे नाम शामिल हैं। कोहली दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। कानपुर में टीम की कप्तानी का जिम्मा रहाणे के कंधों पर रहेगा। रहाणे की कप्तानी में भारत ने अब तक 5 टेस्ट मैच खेले हैं और इनमें से 4 में टीम को जीत मिली है। एक मैच ड्रॉ रहा था।

IND vs NZ: दोनों टीमें-

IND: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव

NZ: टॉम लाथम, विल यंग, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, टिम साउथी, एजाज पटेल, काइल जैमीसन, विलियम सोमरविले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here