ISSF Shotgun World cup: भारत ने मेंस ट्रैप टीम में जीता रजत

727
Advertisement

नई दिल्ली। ISSF Shotgun World cup: भारत के कीनन चेनाई, विवान कपूर और पृथ्वीराज टोंडाइमैन ने इटली के लोनाटो में चल रहे आईएसएसएफ शॉटगन वर्ल्ड कप 2022 में मेंस ट्रैप टीम शूटिंग इवेंट में रजत पदक जीता। यह इस साल शूटिंग वर्ल्ड कप में भारतीय मेंस टीम का लगातार तीसरा पदक था। साथ ही यह इस सत्र में आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में भारत का एकमात्र शॉटगन शूटिंग पदक भी है। भारतीय टीमों ने निकोसिया और लीमा में क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीते हैं।

Archery World Cup: तरुणदीप राय और रिद्धि ने दिलाया भारत को दूसरा गोल्ड

भारतीय तिकड़ी क्वालीफिकेशन राउंड में 211 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रही। वे टेबल-टॉपर्स क्रोएशिया के जियोवानी सेर्नोगोरज, जोसिप ग्लासनोविच और एंटोन ग्लासनोविक की तिकड़ी से सिर्फ एक अंक पीछे थे। हालांकि भारतीय तिकड़ी चेनाई, कपूर और टोंडाइमैन गोल्ड मैडल मैच में अंक हासिल करने में नाकाम रही और 7-1 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

ISSF Shotgun World cup: 8वें स्थान पर रहीं भारतीय महिलाएं

वहीं दूसरी और, राजेश्वरी कुमारी, श्रेयसी सिंह और शगुन चौधरी की वूमेंस ट्रैप टीम ISSF Shotgun World cup क्वालीफाइंग राउंड में कुल 178 अंकों के साथ आठवें स्थान पर रही। यह टीम मेडल मैच में जगह बनाने में नाकाम रही। पदक के लिए मुकाबला करने के लिए उन्हें शीर्ष चार में जगह हासिल करना जरूरी था।

Khelo India University Games का आगाज, 3900 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

व्यक्तिगत इवेंट में मिली निराशा

वहीं, ISSF Shotgun World cup के व्यक्तिगत इवेंट में भारत के शूटर्स का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा। कोई भी शूटर ट्रैप इवेंट में मेडल राउंड में जगह बनाने में कामयाब नहीं हुआ। पुरुषों की व्यक्तिगत ट्रैप इवेंट में पृथ्वीराज (17वें) क्वालीफिकेशन राउंड में सर्वश्रेष्ठ स्थान पाने वाले भारतीय शूटर रहे। कीनन चेनाई 42वें स्थान पर रहे, जबकि ओलंपिक पदक विजेता राज्यवर्धन सिंह राठौर के पुत्र मानवादित्य सिंह राठौर 62वें स्थान पर रहे। 69वें स्थान पर विवान कपूर रहे। वूमेंस ट्रैप क्वालीफायर में राजेश्वरी कुमारी (16वें), श्रेयसी सिंह (35वें) और शगुन चौधरी (51वें) ने भी निराशाजनक प्रदर्शन किया।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply