Home sports ISSF Shooting World Cup: भारतीय महिलाओं ने 10मी एयर पिस्टल टीम इवेंट...

ISSF Shooting World Cup: भारतीय महिलाओं ने 10मी एयर पिस्टल टीम इवेंट में जीता गोल्ड

0

ISSF Shooting World Cup: भारत ने जीता दूसरा गोल्ड 

नई दिल्ली। दिल्ली के कर्णी सिंह रेंज में चल रहे ISSF Shooting World Cup में रविवार को भारतीय महिला टीम ने 10मी एयर पिस्टल टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीत लिया है। इस इवेंट में भारतीय महिलाओं ने पोलैंड को 16-8 से शिकस्त। यशस्विनी देसवाल, मनु भाकर और श्री निवेथा परमानंथ की तिकड़ी ने भारत को दूसरा गोल्ड दिलाया। इससे पहले आज 10 मीटर एयर राइफल पुरुष टीम को सिल्वर मेडल हासिल हुआ। इस टीम में एश्वर्य प्रताप सिंह, दीपक कुमार और पंकज कुमार शामिल हैं। टीम इंडिया अब तक टूर्नामेंट में 2 गोल्ड समेत 7 मेडल जीत चुकी है।

India vs England : वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 23 मार्च को

घरेलू टीम ने दूसरे क्वालिफिकेशन में किया टॉप

ISSF Shooting World Cup में घरेलू टीम ने 576 अंको के साथ दूसरे क्वालिफिकेशन में टॉप किया। जबकि पोलैंड की टीम ने 567 अंक हासिल किए। पहले क्वालिफिकेशन में भारतीय महिलाओं ने 290, 287, 288, 287, 293 और 287 अंकों के साथ छह सीरीज के बाद 1731अंक हासिल किए। वहीं पोलैंड ने 286, 283, 286, 286, 286 और 287 अंकों के साथ छह सीरीज के बाद 1701अंक हासिल किए।

ISSF Shooting World Cup: भारतीय टीम ने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में जीता सिल्वर

टूर्नामेंट का तीसरा दिन

29 मार्च तक चलने वाले ISSF Shooting World Cup का यह तीसरा दिन है। इससे पहले शनिवार को विश्व कप के दूसरे दिन भारतीय निशानेबाज छाए रहे। भारत की यशस्विनी सिंह देसवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता था, उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर स्पर्धा में अपने ही देश की मनु भाकर को हराकर ये उपलब्धि हासिल की थी। फाइनल मुकाबले में यशस्विनी ने 238.8 का स्कोर करते हुए मनु को पटखनी दी। मनु भाकर इस मुकाबले में 236.7 का स्कोर बना पाईं और रजत पदक जीता।

IPL 2021: भारत-इंग्लैंड के खिलाड़ियों को नियमों में छूट, नहीं रहेंगे क्वारैंटीन

सौरभ चौधरी ने जीता रजत पदक 

पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्था में सौरभ चौधरी ने रजत पदक अपने नाम किया। जबकि इस स्पर्धा का कांस्य पदक अभिषेक वर्मा के नाम रहा। भारत को पहला मेडल 18 वर्षीय दिव्यांश सिंह पंवार ने कांस्य पदक रूप में दिलाया था। दिव्यांश एयर राइफल प्रतिस्पर्धा में किस्मत आजमां रहे थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version