चैंग्वान। ISSF Shooting World Cup: आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप में भारतीय शूटर्स शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को 10 मीटर एयर राइफल के मिश्रित इवेंट में भारत के शिवा तुषार माने और मेहुली घोष की जोड़ी ने गोल्ड मैडल जीता। वहीं, पलक और शिवा नरवाल की जोड़ी को कांस्य पदक मिला। मेहुली और तुषार की भारतीय जोड़ी ने हंगरी के इस्तजर और इस्तवान पेन की जोड़ी को 17-13 के अंतर से हराया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
🇮🇳 begins Day-3 of ISSF World Cup, Changwon with 2️⃣ medals!! #MehuliGhosh/ #TusharManeShahu won 🥇in 10m Air Rifle Mixed Team after defeating 🇭🇺 17-13 #ShivaNarwal/ #Palak clinched 🥉after a dominating performance over 🇰🇿 (16-0) in 10m Air Pistol Mixed Team
Congrats 👏 👏 pic.twitter.com/xgnD5Ab3Fl
— SAI Media (@Media_SAI) July 13, 2022
ISSF Shooting World Cup के इस इवेंट में तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में भी भारतीय जोड़ी ने जीत दर्ज की और कांस्य पदक अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में इजराइल के शूटर्स चौथे और चेक गणराज्य के शूटर्स पांचवें स्थान पर रहे। बुधवार को शानदार प्रदर्शन के बाद भारत की टीम आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप में सर्बिया के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। भारत ने अब तक दो स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक जीता है।
ICC Ranking: टेस्ट और वन-डे में टॉप-3 में Team India, टी-20 में नंबर-1
तुषार ने पहली बार जीता सोना
तुषार ने भारत के लिए पहली बार सोना जीता है, जबकि मेहुली ने दूसरी बार यह कारनामा किया है। मेहुली ने साल 2019 में दक्षिण एशियाई खेलों में काठमांडू में पहली बार देश के लिए स्वर्ण पदक जीता था। एयर पिस्टल के मिश्रित इवेंट में पलक और शिवा की जोड़ी ने कजाखस्तान के वलेरी रकिमजहान और इरिना लोक्तिओनोवा की जोड़ी को एकतरफा मुकाबले में 16-0 के अंतर से हराया था।
ICC Rankings: बुमराह बने नंबर 1 ODI गेंदबाज, T20 में सूर्यकुमार की टॉप 5 में एंट्री
दरअसल, सितंबर-अक्टूबर में आयोजित होने वाली आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप से पहले, चांगवोन मीट साल 2022 के आईएसएसएफ विश्व कप (ISSF Shooting World Cup) का अंतिम चरण है। राइफल, पिस्टल और शॉटगन तीनों स्पर्धाओं को मिलाकर कुल 30 से अधिक भारतीय निशानेबाज इस टूर्नामेंट में शिरकत कर रहे हैं। शूटिंग विश्व कप में व्यक्तिगत स्पर्धाओं के अलावा टीम और मिश्रित प्रतियोगिताएं भी शामिल हैं।