ICC Rankings: बुमराह बने नंबर 1 ODI गेंदबाज, T20 में सूर्यकुमार की टॉप 5 में एंट्री

0
333
ICC ODI Rankings Jasprit Bumrah becomes No. 1 bowler after IND vs ENG 1st ODI
Advertisement

लंदन। ICC Rankings: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करने वाले जसप्रीत बुमराह आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 19 रन देकर छह विकेट हांसिल किए थे। टॉप पोजिशन हांसिल करने के लिए बुमराह ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को पीछे छोड़ा है। ताजा ICC Rankings में बुमराह को पांच पायदान का फायदा हुआ है। जसप्रीत बुमराह उन तीन गेंदबाजों में शामिल हैं, जो टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट की रैंकिंग में टॉप 10 में हैं।

वहीं, टी20 सीरीज के आखिरी मैच में धुंआधार शतक ठोकने वाले सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप 5 में पहुंच गए हैं। जबकि टी20 में भुवनेश्वर कुमार टॉप 10 में शामिल एकमात्र गेंदबाज हैं।

वनडे रैंकिंग में बोल्ट दूसरे स्थान पर

गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग (ICC Rankings) में बुमराह के टॉप सीट पर आने के कारण न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। रैंकिंग में पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी तीसरे और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड चौथे स्थान पर हैं। इसके बाद अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान पांचवें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ तीन विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी अब रैंकिंग में 23वें स्थान पर आ गए हैं।

Cricket: दक्षिण अफ्रीका ने रद्द की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज

बल्लेबाजों में विराट और रोहित टॉप 10 में बरकरार

बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत के लिहाज से ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं। पूर्व कप्तान विराट कोहली चौथे और वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा पांचवें स्थान पर कायम हैं। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 76 रन बनाए लेकिन उनकी रैंकिंग नहीं बदली है। ऐसे में वो सीरीज के बाकी मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर विराट को पीछे छोड़ सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 31 रन बनाने वाले शिखर धवन को एक स्थान का फायदा हुआ है और वो 12वें स्थान पर आ गए हैं।

Mohammed Shami बने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

सूर्यकुमार का धमाका, सीधे टॉप 5 में जगह बनाई

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में धुंआधार शतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव ने ICC Rankings में सबसे ज्यादा धमाल मचाई है। ताजा टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय धुरंधर ने एक दो नहीं बल्कि 44 पायदान की छलांग लगाई। सूर्यकुमार ने 49वें नंबर से सीधा पांचवें स्थान पर कब्जा जमाया है।  सूर्यकुमार ने 732 अंक हासिल किए हैं जिनके पास पिछले हफ्ते की रैंकिंग जारी होने के बाद महज 477 अंक ही थे। रैंकिंग में पहले स्थान पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 818 अंकों के साथ और पाकिस्तान के ही उनके साथी मोहम्मद रिजवान 794 अंक लेकर दूसरे नंबर पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here