ISSF Junior World Championship: गनीमत सेखों का कमाल, जीता सिल्वर मैडल

1089
Advertisement

नई दिल्ली। ISSF Junior World Championship: भारत की उभरती हुई स्कीट निशानेबाज गनीमत सेखों ने पेरू की राजधानी लीमा में चल रही आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया। उन्होंने महिलाओँ की स्कीट निशानेबाजी स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया। आज भारत का यह पांचवां पदक था। हालांकि इस दौरान गनीमत गोल्ड मेडल जीतने से चूक गईं। उन्हें शूट-ऑफ मुकाबले में अमेरिका की अलीशा फेथ लेन ने शिकस्त दी।

शूट-ऑफ में हारीं गनीमत

चंडीगढ़ की निशानेबाज गनीमत ने इस साल की शुरुआत में दिल्ली में हुए सीनियर आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में मेडल जीता था। गनीमत और अलीशा के बीच इस मुकाबला का फैसला शूट-ऑफ के जरिए हुए जिसमें अमेरिकी खिलाड़ी उन पर भारी पड़ी। इससे पहले दोनों ने 60 शॉट में से 46-46 का स्कोर किया जिसके चलते यह मुकाबला टाई रहा। इस स्पर्धा का कांस्य पदक इटली की सारा बोंगिनी ने जीता।

Hockey : भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी SV SUNIL ने इंटरनेशनल हॉकी से लिया संन्यास 

मनु भाकर ने जीता खिताब

भारत की युवा निशानेबाज मनु भाकर ने आईएसएसएफ जूनियर शूटिंग विश्व चैंपियनशिप (ISSF Junior World Championship) में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का खिताब अपने नाम कर लिया है। टोक्यो ओलंपिक में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मनु ने यहां शानदार वापसी करते हुए चैंपियन का तमगा हांसिल किया।

IPL2021: हर्षल पटेल के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं 8 साल पुराना रिकॉर्ड

इस स्पर्धा का रजत पदक भी भारत की ही ईशा सिंह ने जीता। जबकि तीसरी भारतीय शूटर रिदम संगवान चौथे स्थान पर रहीं। रिदम महज .2 अंकों से कांस्य पदक से चूक गईं। मनु ने फाइनल इवेंट में 241.3 का स्कोर किया, जबकि ईशा सिंह ने 240 अंक हांसिल किए।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply