Home Cricket Ipl IPL2021: हर्षल पटेल के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं...

IPL2021: हर्षल पटेल के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं 8 साल पुराना रिकॉर्ड

0

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)के 14वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु  (RCB)की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। विराट कोहली की अगुवाई वाली इस टीम ने अब तक 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और वह प्लेऑफ में पहुंचने की दहलीज पर है। आरसीबी के इस बेहतरीन प्रदर्शन में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की खास भूमिका रही है। हर्षल पटेल की नजरें IPLके एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने पर होंगी, जिससे वह महज 7 विकेट दूर हैं। यदि वह सफल होते हैं तो ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

Babar Azam ने टी-20 क्रिकेट में विराट कोहली को पीछे छोड़ा

अभी तक 26 विकेट चटका चुके हैं हर्षल

IPL2021 में हर्षल ने अभी तक 11 मैचों में 13.30 की औसत से सबसे ज्यादा 26 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट रहा है। साथ ही, उन्होंने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच में हैट्रिक भी ली थी। हर्षल के बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC)के आवेश खान 18 विकटों के साथ इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं।

AUSW vs INDW : टेस्ट मैच में Smriti Mandhana ने रचा इतिहास

रिकॉर्ड से महज 7 कदम दूरी हर्षल

मौजूदा परिस्थिति में यह लगभग तय है कि हर्षल पटेल के पास ही पर्पल कैप रहने वाली है लेकिन, हर्षल पटेल की नजरें IPLके एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने पर होंगी, जिससे वह महज 7 विकेट दूर हैं। आईपीएल के इतिहास में अभी ड्वेन ब्रावो एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑलराउंडर ब्रावो ने 2013 में 32 विकेट चटकाए थे।

KKR vs PBKS live: IPL 2021 में करो या मरो का मुकाबला, पंजाब हारी तो बाहर

चार मैच और सात विकेट 

आरसीबी की टीम को लीग स्टेज में तीन मैच और खेलने हैं। साथ ही, आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचने भी लगभग तय है। ऐसे में हर्षल पटेल के पास ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कम से कम चार मैच मिल सकते है। इस सीजन में हर्षल ने हर दो मैच में पांच के करीब विकेट लिए हैं। इस हिसाब से इन चार मैचों में वो आसानी से सात विकेट लेकर इतिहास रच सकते हैं।

हर्षल ने चहल को इस मामले में पीछे छोड़ा

राजस्थान रॉयल्स (RR)के खिलाफ RCB के पिछले मैच में हर्षल पटेल ने एक खास उपलब्धि हासिल की थी। हर्षल IPLके एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले अनकैप्ड गेंदबाज बन गए थे। इस मामले में उन्होंने अपनी टीम के साथी गेंदबाज युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ दिया था। चहल ने IPL2015 में 23 विकेट चटकाए थे। साथ ही हर्षल पटेल अब आरसीबी के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन चुके हैं.

ब्रावो के पास भी अच्छा मौका 

CSK के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो भी IPLके इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। ब्रावो ने अबतक 147 आईपीएल मैचों में 24.07 की औसत से 164 विकेट लिए हैं। ऐसे में वह सात विकेट चटकाने के साथ ही मुंबई इंडियंस (MI)के पूर्व गेंदबाज लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ देंगे। मलिंगा ने IPLके 122 मुकाबलों में 19.80 की औसत से 164 विकेट चटकाए थे।

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

170 लसिथ मलिंगा

166 अमित मिश्रा

164 ड्वेन ब्रावो

156 पीयूष चावला

150 हरभजन सिंह

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version