नई दिल्ली। IPL 2021 के 45वें मुकाबले में आज शाम कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मैच खेला जाएगा। दुबई में होने वाले इस मैच में दोनों ही टीमों के लिए जीत जरुरी होगी। प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए पंजाब को हर हाल में कोलकाता को हराना होगा।
Chris Gayle ने छोड़ा IPL 2021, इस कारण वापस लौटेंगे घर
इस वक्त IPL 2021 Points Table में पंजाब की टीम छठे जबकि कोलकाता चौथे स्थान पर काबिज है। पंजाब के लिए मैच करो या मरो की स्थिति में खेला जाना है, क्योंकि यदि ये मैच हाथ से गया, तो पंजाब का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट सकता है। PBKS ने अभी तक 11 मैच खेले हैं और सिर्फ चार में जीत दर्ज की है, जबकि सात में टीम को हार मिली है।
Archery World Cup Final: अतनु दास और दीपिका कुमारी कांस्य पदक से चूके
कोलकाता ने दूसरे चरण में शानदार खेल दिखाया है और उनके खाते में 11 मैच से 5 जीत के साथ 10 अंक हैं। सभी की नजरें वेंकटेश अय्यर की शानदार बल्लेबाजी और रवि बिश्नोई की बेहतरीन गेंदबाजी के बीच मुकाबले पर भी रहेंगी। कोलकाता के आलराउंडर वेंकटेश ने अनुशासित तेज गेंदबाजी के सामने अपनी बेखौफ बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा है। वहीं पंजाब के बिश्नोई की कलाई की स्पिन ने पिछले दो सत्र में नामी गिरामी बल्लेबाजों को भी परेशान किया है।
मनु भाकर की शानदार वापसी, ISSF Junior World Championship में जीता गोल्ड
पंजाब के लिए परेशानी की बात ये है कि टीम का मिडिल ऑर्डर लगातार फ्लॉप हो रहा है। एडेन मार्करम ने पिछले तीन मैचों में 26, 27 और 42 के स्कोर बनाए हैं, लेकिन मिली शुरुआत को वह बड़े स्कोर में नहीं बदल सके हैं। दीपक हुड्डा ने भी 11 मैचों में सिर्फ 157 रन बनाए हैं। वहीं निकोलस पूरन इस समय अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं।
Hockey: टोक्यो ओलंपिक कांस्य विजेता रूपिंदर पाल, बीरेंद्र लाकड़ा ने लिया संन्यास
KKR ने अभी तक IPL 2021 में अच्छा खेल दिखाया है। टीम 11 में से पांच मैच जीत चुकी है और टीम का रन रेट भी अन्य टीमों के मुकाबले काफी शानदार है। KKR के लिए पिछले कुछ मैचों में अच्छी बात ये रही है कि टीम के लिए अलग-अलग मैच जिताऊ खिलाड़ी सामने निकलकर आए हैं। वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी और नितीश राणा के अलावा मौका मिलने पर डेथ ओवर्स में दिनेश कार्तिक ने भी अच्छा खेल दिखाया है। हालांकि कैप्टन मोर्गन को अभी भी बड़ी पारी का इंतजार है।