Home Cricket Ipl Chris Gayle ने छोड़ा IPL 2021, इस कारण वापस लौटेंगे घर

Chris Gayle ने छोड़ा IPL 2021, इस कारण वापस लौटेंगे घर

0
Chris Gayle left IPL 2021, will return home due to this reason latest sports news in hindi

नई दिल्ली। IPL के 14वें सीजन के दूसरे चरण में महज दो मुकाबले खेलने के बाद विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने League छोड़ने का फैसला लिया। Chris Gayle ने गुरुवार को IPL की टीम बबल को छोड़कर वापस अपने देश लौटने की जानकारी टीम मैनेजमेंट को दी। लगातार बबल से बबल में यात्रा कर रहे गेल ने मानसिक थकान और टी20 विश्व कप के लिए खुद को ताजा रखने के लिए इस तरह का फैसला लिया है।

गुरुवार को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने इस बात की जानकारी दी कि टीम के अनुभवी बल्लेबाज Chris Gayle अब आगे के मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। बायो बबल की थकान की वजह से उन्होंने इस टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़कर घर लौटने का फैसला लिया है। गेल अगले महीने यूएई और ओमान में आयोजित किए जाने वाले आइसीसी टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज टीम की तरफ से खेलने उतरे वाले हैं।

Chris Gayle लगातार एक बबल से दूसरे बबल में यात्रा करने की वजह से थकान महसूस कर रहे थे और इसकी वजह से ही उन्होंने कुछ दिन घर पर परिवार के साथ आराम करने का फैसला लिया। उन्होंने हाल ही में खत्म हुए कैरेबियन प्रीमियर लीग बबल से आइपीएल बबल में प्रवेश किया था। कोरोना प्रोटोकाल के तहत टीम के सभी खिलाड़ियों को कड़े नियमों का पालन करना होता है।

World Wrestling Championship: डोपिंग में फंसा भारतीय पहलवान, ओस्लो जाने से रोका

पंजाब किंग्स द्वारा जारी Chris Gayle के बयान में कहा गया, “पिछले कुछ महीनों से मैं बायो बबल का हिस्सा हूं। पहले CWI इसके बाद CPL और फिर मैंने अब IPL के बबल में प्रवेश लिया। मैं मानसिक तौर पर थोड़ी सी ऊर्जा लेकर खुदको तरो-ताजा करना चाहता हूं। मैं वेस्टइंडीज की टीम की टी20 विश्व कप में मदद करने के लिए ध्यान लगाना चाहता हूं और इसी वजह से मैं दुबई से एक छोटा सा ब्रेक लेकर जा रहा हूं। मैं Punjab Kings को बहुत शुक्रिया कहना चाहूंगा जिन्होंने मुझे यह ब्रेक लेने की अनुमति दी। मेरी दुआएं और उम्मीदें हमेशा टीम के साथ वैसी ही बनी रहेंगी। टूर्नामेंट में आगे के मुकाबलों के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं।”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version