कोलंबिया से हारकर Olympic Qualifiers से बाहर हुई भारतीय महिला रिकर्व टीम

0
690
Indian women's recurve team out of Olympic Qualifiers after losing to Colombia
Advertisement

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप चैम्पियन भारतीय महिला रिकर्व टीम पेरिस में हुए ओलंपिक के फाइनल क्वालीफायर (Olympic Qualifiers) मुकाबले में कम रैंकिंग वाले कोलंबिया से हारकर रविवार को ओलंपिक की दौड़ से बाहर हो गई। भारतीय महिला तीरंदाजों के पास टोक्यो में अपने सिंगल्स महिला कोटे के स्थान के साथ टीम कोटा हासिल करने का यह आखिरी अवसर था, लेकिन वे इसमें विफल रहे।

Euro Cup : इटली ने वेल्स को हराकर लगाई जीत की हैट्रिक

अब टोक्यो खेलों में महिला वर्ग में भारत की इकलौती खिलाड़ी होंगी दीपिका

दीपिका कुमारी अब टोक्यो खेलों में महिला वर्ग में भारत की इकलौती खिलाड़ी होंगी। वह लगातार तीसरे ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। भारत ने 2019 में नीदरलैंड के डेन बॉश में विश्व चैंपियनशिप से ओलंपिक के लिए पुरुष टीम कोटा पहले ही हासिल कर लिया है।

WTC Final Live: भारत पहली पारी में 217 पर ऑलआउट, न्यूजीलैंड की संभलकर शुरूआत

कोलंबिया की टीम ने 6-0 से दी शिकस्त 

अनुभवी भारतीय महिला टीम को ओलंपिक में जगह बनाने के लिए 28 टीमों में से शीर्ष तीन में रहना था लेकिन Olympic Qualifiers में वह खराब प्रदर्शन करते हुए इससे बाहर हो गई। विश्व रैंकिंग की तीसरे नंबर की खिलाड़ी दीपिका, अंकिता भगत और 19 वर्षीय कोमलिका बारी की तिकड़ी ने दो महीने पहले ग्वाटेमाला सिटी में विश्व कप चरण एक में गोल्ड पदक जीता था। टीम हालांकि यहां कोई भी सेट जीतने में नाकाम रही और कोलंबियाई खिलाड़ियों ने उन्हें 6-0 से करारी मात दी।

WTC Final Live: तीसरे दिन भी खराब रोशनी और बारिश की संभावना

‘परफेक्ट 10’ के दो निशाने लगाकर सेट अपने नाम किया

एना मारिया रेंडन, वैलेंटिया एकोस्टा गिराल्डो और मायरा सेपुलवेडा की कोलंबियाई तिकड़ी ने ‘परफेक्ट 10’ (बिल्कुल सटीक निशाना) के दो निशाने लगाए और 55-54 से सेट अपने नाम कर लिया। दबाव में, भारतीय महिला टीम ने दूसरे सेट में कुल 49 अंक ही बने सकी। टीम ने इस सेट को भी दो अंकों से गंवा दिया। भारतीय टीम ने इससे पहले शानदार शुरुआत की थी, जिसमें दीपिका ने 674 का शीर्ष व्यक्तिगत स्कोर किया था। इससे टीम ने क्वालीफिकेशन में दूसरे स्थान पर रहते हुए दूसरे दौर में सीधे प्रवेश किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here