Home sports Football Euro Cup : इटली ने वेल्स को हराकर लगाई जीत की हैट्रिक

Euro Cup : इटली ने वेल्स को हराकर लगाई जीत की हैट्रिक

0
Euro cup 2020 Italy beat Wales as both teams advance to pre quarter finals

नई दिल्ली। इटली ने यूरो कप (Euro Cup) में वेल्स को 1-0 से मात देकर जीत की हैट्रिक लगाई। हालांकि हार के बावजूद गेरेथ बेल की टीम वेल्स अंतिम-16 में पहुंचने में सफल रही। पहले ही प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुके इटली के लिए और मैच का एकमात्र गोल माटेयो पेसिना ने खेल के 39वें मिनट में किया।

WTC Final Live: भारत पहली पारी में 217 पर ऑलआउट, न्यूजीलैंड की संभलकर शुरूआत

इटली की यह लगातार 11वीं जीत

इटली की यह लगातार 11वीं जीत है और वह 30 मैचों से अजेय है। उसने सबसे ज्यादा मैचों में अजेय रहने के अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी की। इटली ने अपनी टीम में आठ बदलाव किए थे।

WTC Final Live: तीसरे दिन भी खराब रोशनी और बारिश की संभावना

चार अंकों के साथ वेल्स की टीम दूसरे नंबर पर 

वेल्स की टीम को आखिरी 35 मिनट में दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा। एक जीत, एक ड्रॉ और एक हार से वेल्स की टीम 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। हालांकि स्विट्जरलैंड के भी चार ही अंक रहे लेकिन गोल अंतर के आधार पर वेल्स आगे बढ़ने में कामयाब रहा।

Euro Cup 2020: पुर्तगाल ने खाए दो आत्मघाती गोल, जर्मनी ने 4-2 से धोया

दो गोल से जीता स्विट्जरलैंड 

जेरदान शकीरी (26वें, 68वें मिनट) के दो गोल की बदौलात स्विट्जरलैंड ने तुर्की को 3-1 से शिकस्त देकर अगले दौर में पहुंचने की अपनी उम्मीदें कायम रखी हैं। टीम ग्रुप ए में चार अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रही। इस जीत से उसके तीसरे स्थान की सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ अंतिम-16 में पहुंचने की उम्मीद है।

तुर्की की टीम हारकर दूर्नामेंट से बाहर 

टीम के लिए एक गोल हैरिस सेफेरोविच (छठे मिनट) ने किया। तुर्की के लिए टूर्नामेंट और मैच का एकमात्र गोल इरफान कैन कहवेसी ने खेल के 62वें मिनट में किया। इसी के साथ तुर्की हार की हैट्रिक के साथ टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बनी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version