नई दिल्ली। Archery World Cup में आज भारतीय कंपाउंड टीम ने इतिहास रच दिया। साउथ कोरिया में आयोजित हुए इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भारतीय पुरुष टीम ने तीसरी बार फ्रांस को 232-230 से हराकर गोल्ड मैडल पर निशाना लगाया। वहीं, मिक्स्ड टीम ने तुर्की को 156-155 से हराकर ब्रॉन्ज जीता। शनिवार को जीते गए तीन पदकों ने तीरंदाजी विश्व कप 2022 के स्टेज 2 में भारत के कुल पदकों की संख्या को पांच तक पहुंचा दिया।
Clinched GOLD🥇& BRONZE🥉 MEDALS at the 2022 ARCHERY WORLD CUP at Gwangju 🇰🇷.#IndianTeam finishing off in style “मैं झुकेगा नहीं” after winning our second consecutive GOLD this season.
This marks my 48th International Medal for India 🇮🇳@AAPDelhi @PushpaMovie @Media_SAI pic.twitter.com/b2ITJ7IQEe
— Abhishek Verma (@archer_abhishek) May 21, 2022
Cricket: खेल की बारिकियों के साथ ही सीख रहे हैं फिटनेस के गुर
जिसमें एक स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक शामिल हैं। यह भारतीय टीम का Archery World Cup में लगातार दूसरा गोल्ड मैडल है। इससे पहले तुर्की के एंटाल्या में 17 से 25 अप्रेल तक आयोजित हुए विश्व कप में भी भारत के निशानेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मैडल जीता था। उस समय भी भारत का प्रतिद्वंदी फ्रांस ही था।
Indian Grand Prix 3 Athletics आज से, 114 एथलीट उतरेंगे ट्रैक पर
भारतीय पुरुष टीम में अभिषेक वर्मा, रमन सैनी और रजत चौहान ने पिछली बार की तरह इस बार भी अचूक निशाना लगाते हुए भारत को गोल्ड दिलाया। 17 से 25 अप्रेल तक आयोजित हुए Archery World Cup में भी इसी टीम ने भारत को गोल्ड मैडल दिलाया था। 2018 एशियन गेम्स में भी इन तीनों ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया था।
Thailand Open: वर्ल्ड नंबर 1 को हराकर सेमीफाइनल में PV Sindhu, आज वर्ल्ड नंबर 3 से मुकाबला
इसके अलावा, भारतीय मिक्स जोड़ी अभिषेक और अवनीत कौर ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए तुर्की को हराकर ब्रॉन्ज मैडल जीता। साथ ही, भारतीय महिला टीम ने रिकर्व टीम इवेंट तथा कंपाउंड राउंड में ब्रॉन्ज जीतकर देश का मान बढ़ाया।
IPL 2022: आज Delhi Capitals से भिड़ेगी मुंबई, तय होगा बैंगलोर का भी भाग्य
Archery World Cup फाइनल से पहले भारतीय टीम ने सेमाइफाइनल में दुनिया की सबसे परफेक्ट मानी जाने वाली दक्षिण कोरिया की टीम को होम ग्राउंड पर शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई थी। इससे पहले क्वार्टर फाइनल में भारतीय पुरुष टीम ने दुनिया की नंबर 1 अमेरिकी टीम को हराया था।
तीरंदाजी विश्व कप 2022 ग्वांगझोउ: भारत के पदक विजेता
गोल्ड – पुरुषों की कंपाउंड टीम (अभिषेक वर्मन, अमन सैनी, रजत चौहान)
सिल्वर – पुरुषों का व्यक्तिगत कंपाउंड (मोहन भारद्वाज)
कांस्य – मिश्रित कंपाउंड टीम (अभिषेक वर्मन, अवनीत कौर)
कांस्य – महिला कंपाउंड टीम (अवनीत कौर, मुस्कान किरार और प्रिया गुर्जर)
कांस्य – महिला रिकर्व टीम (रिधि, कोमलिका बारी और अंकिता भक्त)