ग्वांगझू। World Archery Championships 2025: भारतीय पुरुष कम्पाउंड टीम ने वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। ऋषभ यादव, अमन सैनी और प्रथमेश फुगे की तिकड़ी ने रविवार को खेले गए फाइनल में फ्रांस को 235-233 से हराकर यह उपलब्धि हासिल की। पुरुष कम्पाउंड टीम इवेंट में वर्ल्ड चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल भारत ने पहली बार जीता है।
🥇 Gold for India! 🏹🇮🇳
Rishabh Yadav, Aman Saini & Prathamesh Bhalchandra Fuge clinch India’s first-ever Compound Men’s Team Gold at #WorldArcheryChampionships 2025, Gwangju! ✨🏹#ArcheryIndia #TeamIndia #NTPC pic.twitter.com/uj70tPUoNg— ARCHERY ASSOCIATION OF INDIA (@india_archery) September 7, 2025
शानदार वापसी पर जीता स्वर्ण पदक
Archery World Cup : भारत को दो गोल्ड, पुरुष और महिला टीम ने साधा सोने पर निशाना
World Archery Championships 2025 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की शुरुआत कमजोर रही। एक समय भारतीय टीम पहले सेट में 57-59 से पीछे थी। लेकिन यहां से टीम ने शानदार वापसी की और हर सेट में लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए फ्रांस की चुनौती को 235-233 से ध्वस्त कर दिया। पहले राउंड में बाई मिलने के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को शूट-ऑफ में मात दी, क्वार्टर फाइनल में अमेरिका को 234-233 से हराया और सेमीफाइनल में तुर्की पर 234-232 से जीत दर्ज की।
Jyothi Surekha Vennam & Rishabh Yadav stormed past 🇩🇪, 🇸🇻 & 🇹🇼 to reach the final at #WorldArcheryChampionships 2025! 🏹✨
They fought hard & earned a proud Silver 🥈 vs 🇳🇱—a campaign of resilience, precision & Indian spirit. 🇮🇳💪#ArcheryIndia #TeamIndia #NTPC pic.twitter.com/VFdqdLMJ81
— ARCHERY ASSOCIATION OF INDIA (@india_archery) September 7, 2025
मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत को मिला रजत
वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप के मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत ने रजत पदक जीता। भारत के युवा तीरंदाज ऋषभ यादव ने भारत की शीर्ष कम्पाउंड महिला तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेन्नम के साथ ये उपलब्घि हासिल की। दोनों ने जर्मनी, अल सल्वाडोर और चीनी ताइपे को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में नीदरलैंड्स के खिलाफ भारतीय टीम ने शुरुआती बढ़त बनाई और पहले सेट के बाद 39-38 से आगे भी रहा, लेकिन आखिरकार मुकाबला 155-157 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
US Open: आर्यना सबालेंका बनी महिला एकल चैम्पियन, फाइनल में अनिसिमोवा को दी मात
महिला टीम इवेंट में भारतीय चुनौती खत्म
महिला टीम इवेंट में भारतीय चुनौती जल्दी खत्म हो गई। World Archery Championships 2025 में तीसरी वरीयता प्राप्त ज्योति, परनीत कौर और प्रिथिका प्रदीप की भारतीय टीम को इटली ने प्री-क्वार्टर फाइनल में 233-229 से हराकर बाहर कर दिया। इस हार के साथ भारत अपने पिछले खिताब, बर्लिन 2023 का बचाव नहीं कर सका।