नई दिल्ली। Archery World Cup: तीरंदाजी में भारत के लिए शनिवार दोहरी खुशी लेकर आया, जबकि भारत को तीरंदाजी विश्व कप में दो स्वर्ण पदक हांसिल हुए। दरअसल, भारत के कंपाउंड तीरंदाजों ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए Archery World Cup के चौथे चरण में शनिवार को यहां पुरुष और महिला टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते। अभिषेक वर्मा, ओजस देवतले और प्रथमेश जावकर की चौथी वरीयता प्राप्त भारतीय पुरुष कंपाउंड टीम ने क्रिस शेफ, जेम्स लुत्ज और सायर सुलिवन की दूसरी वरीयता प्राप्त अमेरिकी टीम को 236-232 से हराया।
Update☑️: Archery🏹 World Cup Stage 4⃣, 🇫🇷
🇮🇳’s Compound Women’s team of @VJSurekha, Aditi & Parneet open the account for the day with🥇 defeating 🇲🇽 234-233
Many congratulations to the team!! pic.twitter.com/YKMQqQxu7W
— SAI Media (@Media_SAI) August 19, 2023
महिला टीम को पहला गोल्ड
इस महीने के शुरू में बर्लिन में विश्व चैंपियन बनने वाली ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर की कंपाउंड महिला टीम ने मेक्सिको के विरुद्ध कुछ विषम पलों से गुजरने के बाद एक अंक से जीत दर्ज की। भारत ने इस तरह से सत्र के आखिरी Archery World Cup में अभी तक दो स्वर्ण और इतने ही कांस्य पदक जीत लिए हैं। ज्योति व्यक्तिगत वर्ग में भी पदक की दौड़ में शामिल हैं।
Antim Panghal ने रचा इतिहास, बनी दो बार अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप जीतने वाली पहली पहलवान
पुरुष टीम ने भी साधा सोने पर निशाना
भारतीय पुरुष कंपाउंड टीम पहले दौर के बाद एक अंक से पीछे चल रही थी क्योंकि अमेरिकी टीम ने 60 अंक का परफेक्ट स्कोर बनाया था। भारतीय टीम ने हालांकि निरंतरता बनाए रखी और अगले दौर में भी 59 का स्कोर बनाया। दूसरे दौर में अमेरिकी टीम ने दो अंक गंवाए जिससे स्कोर 118-118 से बराबर हो गया। तीसरे दौर में भी दोनों टीमें बराबरी पर रही, लेकिन भारतीय टीम ने चौथे दौर में परफेक्ट 60 का स्कोर बनाया और अपने से अधिक रैंकिंग की अमेरिकी टीम को चार अंकों से हराया।