इन दिग्गजों को मिल सकती है अहमदाबाद IPL टीम को कोचिंग देने की जिम्मेदारी

0
432
Advertisement

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL ) के 2022 के सीजन में दो नई टीमें शामिल हो रही हैं, जिसमें एक फ्रेंचाइजी अहमदाबाद की भी है। इस फ्रेंचाइजी के 2022 संस्करण में कोचिंग भूमिकाओं के लिए निवर्तमान भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री, भरत अरुण और आर श्रीधर को साइन करने की संभावना है। शास्त्री, अरुण और श्रीधर की तिकड़ी इस समय संयुक्त अरब अमीरात में चल रहे टी20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा है, लेकिन टूर्नामेंट के बाद इनका कार्यकाल खत्म हो रहा है।

T20 World cup के बाद संन्यास नहीं लेंगे Chris Gayle

रवि शास्त्री IPL टीम को कोचिंग देने के इच्छुक 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले ही राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का मुख्य कोच नियुक्त कर दिया है। ऐसे में रवि शास्त्री भारतीय टीम की कोचिंग भूमिकाओं से मुक्त कर दिए जाएंगे। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार, रवि शास्त्री को अहमदाबाद फ्रेंचाइजी द्वारा मुख्य कोच की भूमिका की पेशकश की गई है और वह IPL टीम के साथ कोचिंग करने के इच्छुक भी हैं। हालांकि, भारतीय कोच टी 20 विश्व कप के अंत के बाद अपनी नई भूमिका पर फैसला लेंगे, क्योंकि टूर्नामेंट के दौरान कोई ध्यान भंग नहीं करना चाहते।

Hylo Open 2021 के सेमीफाइनल में श्रीकांत और लक्ष्य को मिली शिकस्त

इसीलिए काम कर सकती हैं इन दिग्गजों की तिगड़ी 

यदि पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं तो भरत अरुण और आर श्रीधर उनके स्टाफ का हिस्सा होंगे। रिपोर्ट के अनुसार अहमदाबाद स्थित फ्रेंचाइजी के प्रवर्तक CVC कैपिटल्स को इस सौदे को जल्दी खत्म करने के लिए उत्सुक माना जाता है, क्योंकि वे शुरू से ही एक टीम संस्कृति का निर्माण करना चाहते हैं। IPL 2022 में दस टीमें खेलती नजर आएंगी और अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी चाहती है कि एक ऐसा कोचिंग सेटअप मिले, जो पहले से ही सामंजस्य के साथ आए।

Paris Masters के फाइनल में पहुंचे Novak Djokovic

CVC कैपिटल्स को 5625 करोड़ रुपए में खऱीदा 

गौरतलब है कि संजीव गोयनका के RPSG समूह ने लखनऊ फ्रेंचाइजी को 7090 करोड़ रुपए में खरीदा था, जबकि सीवीसी कैपिटल्स को अहमदाबाद टीम के लिए 5625 करोड़ रुपये की बोली लगानी पड़ी थी। कैश-रिच लीग की नए सत्र से पहले एक मेगा-नीलामी होगी। मौजूदा फ्रेंचाइजी को अधिकतम चार खिलाड़ियों को बनाए रखने की अनुमति दी गई है, जबकि नई टीमों के पास नीलामी पूल के बाहर से तीन खिलाड़ियों को चुनने का विकल्प होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here