T20 World Cup के सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका अब इन 3 टीमों के पास 

0
256
Advertisement

नई दिल्ली। टी-20 विश्वकप(T20 World Cup) को अब तक तीन सेमीफाइनलिस्ट मिल चुके हैं। ग्रुप 1 के दोनों सेमीफाइनिस्टों का नाम सामने आ गया है, जबकि ग्रुप 2 से एक ही टीम अभी सेमीफाइनल में पहुंची है। ग्रुप 1 के सुपर 12 के सभी लीग मैच खेले जा चुके हैं और इसके बाद इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया की टीम ने बेहतर रन रेट और 4-4 मैच जीतने के साथ सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम थोड़े से खराब रन रेट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

T20 World cup के बाद संन्यास नहीं लेंगे Chris Gayle

अब इन टीमों में होगी जंग 

T20 World Cup के ग्रुप 2 में पाकिस्तान की टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है, जबकि तीन टीमें ग्रुप 2 में अभी ऐसी हैं, जो सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई हैं। न्यूजीलैंड, भारत और अफगानिस्तान के पास टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है। यदि न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान को हरा देती है तो फिर अफगानिस्तान और भारत का इस टी20 विश्व कप से सफर समाप्त हो जाएगा, जबकि अफगानिस्तान की टीम यदि न्यूजीलैंड को परास्त कर देती है तो फिर अफगानिस्तान और भारत के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका होगा।

Hylo Open 2021 के सेमीफाइनल में श्रीकांत और लक्ष्य को मिली शिकस्त

T20 World Cup से बाहर हुए ये छह टीमें

यदि अब तक T20 World Cup से बाहर हुई टीमों की बात करें तो ग्रुप 1 से बांग्लादेश, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीम बाहर हो चुकी है, जबकि ग्रुप 2 से नामीबिया और स्काटलैंड की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हैं। इस तरह अब तक कुल 6 टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं, जबकि तीन टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इसके अलावा अभी भी तीन टीमों के लिए टूर्नामेंट जीवित है, लेकिन न्यूजीलैंड की अफगानिस्तान पर जीत के साथ अफगानिस्तान और भारत की टीम का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना अधूरा रह जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here