Home Cricket T20 WC AFG vs NZ: न्यूज़ीलैंड ने अफ़ग़ानिस्तान को 8 विकेट से...

T20 WC AFG vs NZ: न्यूज़ीलैंड ने अफ़ग़ानिस्तान को 8 विकेट से हराया, भारत विश्वकप से बाहर

0

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के 40वें मैच में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से शिकस्त देकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया। न्यूजीलैंड की इस जीत के साथ ही भारतीय टीम के सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदें भी खत्म हो गई। यदि इस मैच में न्यूजीलैंड को हार मिलती तो ही भारत टॉप-4 में आगे बढ़ सकता था, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला। अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 124/8 का स्कोर बनाया। 125 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 18.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

विलियमसन और कॉनवे ने दिलाई जीत 

केन विलियमसन ने नाबाद 40 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें तीन चौके शामिल है। इस डेवोन कॉनवे ने भी 36 रनों की नाबाद पारी खेलकर मैच में जीत दर्ज की।न्यूजीलैंड टीम को पहला झटका मुजीब उर रहमान ने दिया। उन्होंने डेरिल मिचेल (17) को मोहम्मद शहजाद के हाथों लपकवाकर पवेलियन भेजा। मार्टिन गप्टिल (28) के रूप में न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा। उन्हें राशिद खान ने क्लीन बोल्ड कर दिया।

अफगानिस्तान ने गंवाया बड़ा मौका

11वें ओवर अफगानिस्तान टीम ने डेवॉन कॉनवे के विकेट का एक बड़ा मौका गंवाया। दरअसल, हामिद हसन के ओवर में कॉनवे शॉट लगाने के प्रयास में विकेट के पीछे मोहम्मद शहजाद द्वारा लपके गए, लेकिन न तो विकेटकीपर शहजाद ने कोई अपील और न ही टीम का कोई खिलाड़ी अपील के लिए आगे आया। अगले ओवर में देखा गया कि गेंद डेवॉन कॉनवे के बल्ले का किनारा लेते हुए शहजाद के दस्तानों में गई थी।

जादरान ने खेली शानदार पारी

अफगानिस्तान के लिए नजीबुल्लाह जादरान ने 48 गेंदों में 73 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें तीन छक्के और चार चौके शामिल है। इसके अलावा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने तीन विकेट चटकाए। इसके अलावा टिम साउदी ने दो और एडम मिल्ने, जेम्स नीशम तथा मिचेल सैंटनर ने 1-1 विकेट लिए।

अफगानिस्तान की शुरुआत खराब

टॉस जीतकर पहले खेलते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही और तीसरे ओवर में एडम मिल्ने ने मोहम्मद शहजाद (4) को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। अगले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने हजरतुल्लाह जजई (2) का विकेट हासिल किया। रहमानुल्लाह गुरबाज (6) को टिम साउदी ने LBW आउट कर पवेलियन भेजा। गुचौथे विकेट के लिए नजीबुल्लाह जादरान और गुलबदीन नाइब ने 29 गेंदों पर 37 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को ईश सोढी ने नाइब (15) को आउट कर तोड़ा। मोहम्मद नबी (14) का विकेट टिम साउदी के खाते में गया। शानदार बैटिंग कर रहे नजीबुल्लाह जादरान (73) की पारी पर ब्रेक बोल्ट ने लगाया। बोल्ट ने दो गेंदों के बाद ही करीम जनत (2) का विकेट चटकाया। राशिद खान (2) को जेम्स नीशम ने आउट कर पवेलियन भेजा।

FIDE Grand Swiss Tournament: भारतीय खिलाड़ी गुकेश ने किरिल जॉर्जीव को दी शिकस्त

आज के मैच से भारत की आगे राह होगी तय 

T20 World Cup 2021 में न्‍यूजीलैंड और अफगानिस्‍तान दोनों टीमों के लिए अलावा भारत का इस टूर्नामेंट के आगे का सफर भी इस मैच से तय होगा। यदि न्‍यूजीलैंड आज जीत जाता है तो अफगानिस्‍तान के साथ साथ भारत का सफर भी टूर्नामेंट में थम जाएगा और नामीबिया के खिलााफ मुकाबला महज एक औपचारिकता रह जाएगी। वहीं यदि आज अफगानिस्‍तान की टीम उलटफेर करके कीवी टीम को शिकस्त दे देती है तो भारत के सेमीफाइनल की राह आसान हो जाएगी। क्‍योंकि रन रेट के मामले में भारत सबसे ऊपर है और उसका अगला मुकाबला नामीबिया से है। ऐसे में उसका सफर आसान हो जाएगा।

T20 World Cup : अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड में घमासान आज, टीम इंडिया की अटकी सांसे 

इस पिच पर तेज गेंदबाजों को मिलेगी मदद 

इस मैदान पर कुछ हाई-स्कोरिंग मैच हुए हैं, लेकिन पावरप्ले में कम स्कोर भी इस मैदान की सच्चाई है। यहां तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिलती है। लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच फ्लैट होती जाएगी। अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड टी-20 इंटरनेशनल मैच में एक दूसरे से कभी नहीं भिड़े हैं। 2015 और 2019 के वन-डे वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले हुए हैं और दोनों में कीवी टीम ने ही जीत हासिल की है।

T20 World Cup : इंग्लैंड को लगा तड़गा झटका, ये शानदार खिलाड़ी हुआ चोटिल

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन

मोहम्मद शहजाद, हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज, मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, गुलबदीन नईब, राशिद खान,  मुजीब उर रहमान, करीम जनत, नवीन-उल-हक और हामिद हसन।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवॉन कॉ़नवे, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने और  ट्रेंट बोल्ट।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version