PBKS vs KKR: पंजाब किंग्स ने रचा इतिहास, 16 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

108
PBKS vs KKR, IPL 2025, Punjab Kings created history, broke 16 year old record, Latest Sports update
Advertisement

मुल्लांपुर। IPL 2025 में PBKS vs KKR मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रनों से मात दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम 15.3 ओवर में 111 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में केकेआर की पूरी टीम 15.1 ओवर में मात्र 95 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स ने आईपीएल इतिहास में सबसे कम स्कोर का सफल बचाव करने का नया रिकॉर्ड बना दिया।

PBKS vs KKR : पंजाब ने डिफेंड किया IPL का सबसे छोटा स्कोर, चहल की फिरकी में फंसी KKR, 16 रन से हारी

चेन्नई सुपर किंग्स का 16 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

इस PBKS vs KKR मुकाबले में पंजाब ने 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। उस समय सीएसके ने डरबन में पंजाब के खिलाफ 117 रन के लक्ष्य का बचाव किया था। लेकिन अब, 2025 में पंजाब ने मात्र 111 रन का सफलतापूर्वक बचाव करके नया इतिहास रच दिया।

दिलचस्प बात यह है कि पिछले सीजन में भी पंजाब किंग्स ने केकेआर के खिलाफ ही आईपीएल का सबसे सफल लक्ष्य हासिल किया था। अब सबसे कम स्कोर का बचाव कर दोनों सिरों पर कब्जा कर लिया।

Shreyas Iyer बने ICC प्लेयर ऑफ द मंथ, लगातार दूसरे महीने भारतीय खिलाड़ियों का जलवा

IPL में सबसे कम स्कोर का बचाव

स्कोर टीम बनाम स्थान वर्ष
111 पंजाब केकेआर मुल्लांपुर 2025
116/9 सीएसके पंजाब डरबन 2009
118 हैदराबाद मुंबई मुंबई 2018
119/8 पंजाब मुंबई डरबन 2009
119/8 हैदराबाद पुणे पुणे 2013

India vs Bangladesh : टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा अगस्त में, BCCI ने जारी किया शेड्यूल

PBKS vs KKR : चहल का कमाल, रचा नया कीर्तिमान

PBKS vs KKR मैच में स्पिनर युजवेंद्र चहल ने घातक गेंदबाजी करते हुए एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। चहल अब आईपीएल में सबसे अधिक बार (8 बार) चार या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में सुनील नरेन की बराबरी कर ली है।

चहल ने यह कारनामा तीसरी बार केकेआर के खिलाफ किया है – किसी भी गेंदबाज द्वारा किसी एक टीम के खिलाफ यह सबसे अधिक बार है।

गेंदबाज 4+ विकेट लेने की बार
युजवेंद्र चहल 8 बार
सुनील नरेन 8 बार
लसिथ मलिंगा 7 बार
कैगिसो रबाडा 6 बार
अमित मिश्रा 5 बार

PBKS vs KKR : कौन सी टीम भारी, हैड टू हैड रिकॉर्ड, ये खिलाड़ी टॉप पर मौजूद, यहां जानिए

अंक तालिका में फेरबदल

PBKS vs KKR मुकाबले के बाद अंक तालिका में भी बदलाव देखने को मिला है।

टीम मैच जीत हार अंक स्थान
गुजरात टाइटंस 6 4 2 8 1
पंजाब किंग्स 6 4 2 8 4
कोलकाता नाइट राइडर्स 7 3 4 6 6

पंजाब किंग्स अब प्लेऑफ की दौड़ में मजबूती से आगे बढ़ रही है जबकि केकेआर को अपने अभियान को पटरी पर लाने के लिए अगला मुकाबला हर हाल में जीतना होगा।