PBKS vs KKR : कौन सी टीम भारी, हैड टू हैड रिकॉर्ड, ये खिलाड़ी टॉप पर मौजूद, यहां जानिए

93
IPL 2025, PBKS vs KKR, Match Preview, Head-to-Head, Stats, Most Runs-Wickets, Latest Sports update
Advertisement

चंडीगढ़। PBKS vs KKR : सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा की विस्फोटक पारी के कारण पंजाब किंग्स अपने बड़े स्कोर का बचाव करने में नाकाम रही थी। अब वे मंगलवार को जीत की पटरी पर लौटने के लिए तैयार हैं। उनका सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा। यह मैच मुल्लांपुर स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स टीम पांच मैचों में तीन जीत और दो हार के साथ छठे स्थान पर है। वहीं, कोलकाता ने छह मैचों में तीन जीत और तीन हार के साथ पांचवें स्थान पर कब्जा जमाया है।

Mayank Yadav की वापसी से मजबूत होगी LSG की गेंदबाज़ी लाइन-अप

🏏 PBKS vs KKR आईपीएल मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़

गेंदबाज़ पारियाँ विकेट इकॉनॉमी औसत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
सुनील नरेन (केकेआर) 25 34 7.02 20.02 5 विकेट पर 19 रन
पीयूष चावला (पंजाब/केकेआर) 24 24 7.99 26.41 3 विकेट पर 18 रन
उमेश यादव (केकेआर) 12 19 7.44 17.63 4 विकेट पर 23 रन

 

🏏 PBKS vs KKR आईपीएल मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़

बल्लेबाज़ पारियाँ रन औसत स्ट्राइक रेट सर्वाधिक स्कोर
गौतम गंभीर (केकेआर) 15 492 44.72 121.78 72*
रॉबिन उथप्पा (केकेआर) 14 432 33.69 142.67 70
आंद्रे रसेल (केकेआर) 13 438 36.00 200.00 70*

 

CSK का नया चेहरा बना मुंबई का युवा ओपनर ‘आयुष म्हात्रे’

🏟️ मुल्लांपुर स्टेडियम में PBKS का रिकॉर्ड

कुल मैच जीत हार सर्वोच्च स्कोर न्यूनतम स्कोर
7 2 5 219/6 बनाम CSK (अप्रैल 2025) 142 ऑलआउट बनाम GT (अप्रैल 2024)

🔹 PBKS को मुल्लांपुर में ज्यादा सफलता नहीं मिली है, जहाँ उन्हें 7 में से केवल 2 मुकाबलों में जीत मिली है।
🔹 अप्रैल 2025 में CSK के खिलाफ उन्होंने 219 रन बनाकर इस मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर दर्ज किया।

IPL 2025: जीत भी नहीं दिला सकी CSK को फायदा, आज LSG होगी टॉप 4 से बाहर

PBKS vs KKR : (Head-to-Head)

कुल मुकाबले PBKS ने जीते KKR ने जीते पिछला परिणाम
33 12 21 PBKS ने 8 विकेट से जीता (अप्रैल 2024)

🔸 कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का पलड़ा भारी रहा है, जिन्होंने 33 में से 21 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
🔸 अप्रैल 2024 में खेले गए अंतिम मुकाबले में PBKS ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की थी।