मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए बड़ी राहत की ख़बर है। टीम के तेज़ गेंदबाज़ Mayank Yadav मंगलवार को टीम से जुड़ सकते हैं और आगामी मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैदान पर उतरने के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। यह मुकाबला शनिवार को जयपुर में खेला जाएगा।
CSK का नया चेहरा बना मुंबई का युवा ओपनर ‘आयुष म्हात्रे’
गेंदबाज़ी में फिर से आएगी धार
Mayank Yadav की वापसी LSG के गेंदबाज़ी आक्रमण को और मज़बूती देगी, जो इस सीज़न की शुरुआत में कई मुख्य गेंदबाज़ों की गैरमौजूदगी में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। सीज़न की शुरुआत में मयंक यादव, आवेश ख़ान और आकाशदीप चोटों के चलते टीम का हिस्सा नहीं बन सके थे। वहीं मोहसिन ख़ान पूरी तरह फिट नहीं हो पाए, जिसके चलते उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया।
अब तक आवेश ख़ान और आकाशदीप ने क्रमशः पांच और तीन मुकाबले खेले हैं और टीम को चार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। गेंदबाज़ी आक्रमण की सीमाओं के बावजूद LSG का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। सोमवार को टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ अहम मुकाबला खेलेगी।
IPL 2025: जीत भी नहीं दिला सकी CSK को फायदा, आज LSG होगी टॉप 4 से बाहर
लंबे ब्रेक के बाद लौट रहे हैं Mayank Yadav
22 वर्षीय Mayank Yadav पिछले साल अक्टूबर से पीठ की चोट के कारण क्रिकेट से दूर थे। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज़ में भारत के लिए डेब्यू किया था, लेकिन चोट के चलते उन्हें पूरा घरेलू सीज़न मिस करना पड़ा। वे बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (पूर्व में NCA) में रिहैब प्रक्रिया में थे।
LSG के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने करीब दस दिन पहले संकेत दिया था कि Mayank Yadav अब “90-95% फिट” हैं और जल्द ही टीम के साथ जुड़ सकते हैं।
PBKS vs KKR: आज कोलकाता के सामने पंजाब की चुनौती, दोनों टीमों के स्पिन अटैक में होगा बदलाव!
गौरतलब है कि पिछले सीज़न में मयंक ने LSG के लिए केवल चार मुकाबले खेले थे, लेकिन टीम ने उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया था। अब उनके वापसी की उम्मीदें टीम के लिए नई ऊर्जा लेकर आ रही हैं।