DC vs RR: वापसी को बेताब दिल्ली और राजस्थान, आज होगा भीषण दंगल

68
DC vs RR match day, both teams wants to come back, rajasthan desperate to win, sanju samson, aksar patel, latest sports update
Advertisement

नई दिल्ली। DC vs RR: आईपीएल 2025 सीजन का 32वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ये मैच भारतीय समयानुसार, शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। मेजबान डीसी जहां पांच में से चार मैच जीतकर आईपीएल की पॉइंट्स टेबल में आठ अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है तो वहीं, आरआर छह में से दो मैच जीतकर चार अंकों साथ 8वें स्थान पर है। राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें पिछले मैच में मिली हार को भुलाकर वापसी करने के इरादे से उतरेंगे। राजस्थान ने जहां अब तक मिलाजुला प्रदर्शन किया है, वहीं दिल्ली की इस सत्र की यह पहली ही हार थी।

आरसीबी के खिलाफ महंगे रहे थे गेंदबाज

राजस्थान रॉयल्स को जयपुर में खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। राजस्थान ने इस मैच में धीमी बल्लेबाजी की थी और यशस्वी जायसवाल को छोडक़र उसका अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका था। वहीं, गेंदबाजों का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा था और आरसीबी के बल्लेबाजों विशेषकर फिल सॉल्ट ने जोफ्रा आर्चर सहित अन्य गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बनाए थे। आज DC vs RR मुकाबले में राजस्थान को बल्लेबाजी पर फोकस करना होगा।

इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर चमके थे करुण

मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली के करुण नायर ने डेब्यू करते हुए 40 गेंद में 89 रन बनाए थे। वह उस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे थे और उनके तेज तर्रार पारी की मदद से एक समय दिल्ली का स्कोर 11वें ओवर में एक विकेट पर 119 रन था, लेकिन टीम ने इसके बाद 74 रन के भीतर आखिरी नौ विकेट गंवा दिए। उसके तीन बल्लेबाज 19वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर रन आउट हुए और उसे 12 रन से पराजय का सामना करना पड़ा। करुण नायर की उम्दा पारी के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि आज DC vs RR मैच में दिल्ली उन्हें प्लेइंग-11 में मौका देगी या इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर ही उनका इस्तेमाल किया जाएगा।

आज जोफ्रा आर्चर के सामने राहुल और डु प्लेसी की दीवार

केएल राहुल इस सीजन में बेहतरीन फॉर्म में हैं। वहीं पिछले मैच में चोट के कारण बाहर रहे फाफ डु प्लेसी ने भी तीन पारियों में एक अर्धशतक लगाया है। वहीं दूसरी तरफ खराब शुरुआत के बाद राजस्थान के स्ट्राइक गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने भी फॉर्म में वापसी की है और वह इस मैच में इन दोनों बल्लेबाजों को परेशान करने की क्षमता रखते हैं। आर्चर ने डु प्लेसी को तीन आईपीएल पारियों में दो बार आउट किया है। वहीं राहुल को आर्चर आठ टी20 पारियों में सिर्फ एक बार आउट कर पाए हैं, जबकि राहुल उन पर 95 की औसत और 138 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। आज DC vs RR मैच में दिल्ली के बल्लेबाजों और आर्चर के बीच जोरदार जंग होगी।

यशस्वी जायसवाल का तोड़ मुकेश के पास

पिछली छह पारियों में दो अर्धशतक और तीन बार इकाई के अंक में आउट होने वाले बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए यह सीजन मिला जुला रहा है। पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ 75 रन की मैच-जिताऊ पारी खेलने वाले जायसवाल आज DC vs RR मैच में उस लय को बरकरार रखना चाहेंगे। हालांकि मुकेश कुमार इसमें बाधा डाल सकते हैं। मुकेश ने जायसवाल को दो पारियों में दो बार आउट किया है, जबकि जायसवाल उन पर सिर्फ 78 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं।

PBKS vs KKR: पंजाब किंग्स ने रचा इतिहास, 16 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

आज स्पिनरों की भूमिका रहेगी अहम

DC vs RR मैच में दिल्ली के लिए एक बार फिर सफलता की कुंजी स्पिनर साबित हो सकते हैं। पिछले मैच में हार के बावजूद कुलदीप यादव और 20 वर्ष के विपराज निगम ने शानदार प्रदर्शन किया था। अक्षर हालांकि उतना प्रभावित नहीं कर सके हैं और छह मैचों में 14 ओवर डालकर भी उन्हें विकेट नहीं मिली है। इसके अलावा उन्होंने 10 से अधिक की दर से प्रति ओवर रन दिए हैं।

PBKS vs KKR : पंजाब ने डिफेंड किया IPL का सबसे छोटा स्कोर, चहल की फिरकी में फंसी KKR, 16 रन से हारी

DC vs RR मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

दिल्ली कैपिटल्स: जैक फ्रेजर मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।