Jaipur Sports : सेंट जेवियर, नेवटा स्कूल की शानदार जीत, 16वी कन्नी थारियामल ट्रॉफी का आगाज

667
Advertisement

जयपुर। Jaipur Sports : संस्कार स्कूल द्वारा आयोजित 16वी कन्नी थारियामल अखिल भारतीय अन्तर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में सेंट जेवियर, नेवटा स्कूल ने एशियन वर्ल्ड स्कूल को 8 विकेट से हराया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एशियन वर्ल्ड स्कूल की टीम 19.5 ओवरों में मात्र 92 रनों पर आल आउट हो गई। एशियन वर्ल्ड स्कूल के मंथन माथुर ने 31 गेंदों पर 25 रन बनाए। वहीं सेंट जेवियर, नेवटा स्कूल के कार्तिक माहेश्वरी ने 4 ओवरों में 11 रन देकर 4 एवं अर्निम भारद्वाज ने 4 ओवरों में 16 रन देकर 2 विकिट झटके।

PBKS vs KKR: पंजाब किंग्स ने रचा इतिहास, 16 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

92 रनों के साधारण लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट जेवियर नेवटा स्कूल के लिए दक्ष शर्मा ने 18 गेंदों पर 34 रनों की धुंआधार पारी खेली। उनका साथ दिया कप्तान प्रणव शर्मा ने, जिन्होंने 20 गेंदो परं 25 रन बनाए। इन दोनों की पारियों के दम पर ही सेंट जेवियर नेवटा ने 10.2 ओवरों में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

DC vs RR: वापसी को बेताब दिल्ली और राजस्थान, आज होगा भीषण दंगल

रिया थारियामल ने किया उद्घाटन

प्रतियोगिता संयोजक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन संस्कार स्कूल की चेयरपरसन श्रीमती रिया थारियामल ने किया। संस्कार स्कूल की प्राचार्या श्रीमती नीलम भारद्वाज (सीबीएसई) ने सभी खिलाडियों का स्वागत किया। इस अवसर पर संस्कार स्कूल की प्राचार्या श्रीमती गिरधर कुमारी भी मौजूद रहीं।

Share this…