Home Cricket Ipl IPL2021: विराट कोहली के इस क्लब में शामिल हुए जसप्रीत बुमराह

IPL2021: विराट कोहली के इस क्लब में शामिल हुए जसप्रीत बुमराह

0

नई दिल्ली। मुंबई इंडियस (MI) और चैन्नई सुपर किंग्स (CSK)के बीच रविवार को IPL2021 के दूसरे चरण का पहला मुकाबला खेला गया। यह मैच मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए खास बन गया। जैसे ही बुमराह CSK के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरे वैसे ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। बुमराह का यह IPL में 100 मैच रहा। उन्होंने ये सभी मुकाबले मुंबई इंडियंस की ओर से खेले हैं।

National Boxing Championships: हरियाणा के सचिन ने राजस्थान के जितेंद्र को दी मात

इस मामले में बुमराह बने दूसरे भारतीय खिलाड़ी 

बुमराह IPL में एक टीम के लिए 100 या उससे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। रॉयल चैलेंजर्स (RCB)के कप्तान विराट कोहली अपनी फ्रेंचाइजी के लिए 199 मैच खेल चुके हैं। इस खास उपलब्धि के लिए मुंबई टीम ने मुकाबले से पहले बुमराह को एक विशेष जर्सी दी, जिसपर 100 नंबर लिखा हुआ था। बुमराह के अलावा सीएसके के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने भी IPLमें अपनी टीम के लिए 100वां मैच खेला। बुमराह ने अपने इस 100वें IPL मुकाबले को खास बनाते हुए 33 रन देकर दो विकट चटकाए।

IPL 2021 के बाद विराट कोहली RCB की कप्तानी भी छोड़ेंगे

छह खिलाड़ी कर चुके हैं यह कमाल 

IPL के इतिहास में अब तक छह खिलाड़ी ही ऐसे हैं जिन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी के लिए 100 या उससे अधिक मैच खेले हैं। कोहली, ब्रावो और बुमराह के अलावा कीरोन पोलार्ड, सुनील नरेन और लसिथ मलिंगा ने यह अनूठी उपलब्धि हासिल की है। कीरोन पोलार्ड और लसिथ मलिंगा ने मुंबई इंडियंस के लिए क्रमशः172 और 122 तथा सुनील नरेन ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)के लिए 124 मुकाबले खेले हैं।

EPL में मैनचेस्टर युनाइटेड ने वेस्टहैम युनाइटेड को 2-1 से किया परास्त

चैन्नई ने मारी बाजी 

IPL 2021 के तहत चैन्ऩई और मुंबई के बीच हुए इस मैच में चैन्नई ने 20 रनों से जीत दर्ज की। वह इस जीत के साथ ही अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई हैं। CSK ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए थे। 157 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की पूरी टीम 8 विकेट के नुकसान पर 136 रन ही बना सकी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version