Home sports Football EPL में मैनचेस्टर युनाइटेड ने वेस्टहैम युनाइटेड को 2-1 से किया परास्त

EPL में मैनचेस्टर युनाइटेड ने वेस्टहैम युनाइटेड को 2-1 से किया परास्त

0
manchester united beat westham united 2-1 in the epl latest sports news in hindi

नई दिल्ली। क्रिस्टियानो रोनाल्डो और जेसी लिंगार्ड के गोल और अंतिम समय में डेविड गिया के द्वारा बचाई गई पेनाल्टी से मैनचेस्टर युनाइटेड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में वेस्टहैम युनाइटेड को 2-1 से मात दी। इस तरह EPL में खेले गए पांच मैचों में चार जीत और एक ड्रा के साथ अब मैनचेस्टर युनाइटेड की टीम अंकतालिका में 13 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।

Track and Field की नई सनसनी बनकर उभरीं हरमिलन

पहले हाफ से ही मैनचेस्टर युनाइटेड ने बनाया दबाव

EPL के तहत वेस्टहैम के घरेलू मैदान लंदन स्टेडियम में मैच के पहले हाफ से ही मैनचेस्टर युनाइटेड ने दबाव बनाना शुरू किया, लेकिन 30वें मिनट में वेस्टहैम के लिए पहला गोल सईद बेनरहमा ने बॉक्स के बाहर से गेंद पर सीधी किक लगाकर किया और मैनचेस्टर युनाइटेड के गोलकीपर डेविड गिया चकमा खा गए।

National Open Athletics Championship: आखिरी दिन इन खिलाड़ियों ने जीते गोल्ड मैडल

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 35वें मिनट में किया गोल 

वेस्टहैम के 1-0 से बढ़त लेने पर मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए ठीक पांच मिनट बाद 35वें मिनट में उनके स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने ब्रूनो फर्नांडीज के क्रास पास पर गेंद को गोल पोस्ट की तरफ दिशा दी, मगर वेस्टहैम के गोलकीपर लुकाज फैबियंस्की अपने हाथों से गेंद को कब्जे में नहीं ले सके और रोनाल्डो ने दोबारा गेंद पर झपटते हुए मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए बराबरी का गोल करते हुए स्कोर 1-1 कर दिया।

इंग्लिश तेज गेंदबाज Stuart Broad, बन सकते हैं टेस्ट टीम के कप्तान !!

मैनचेस्टर युनाइटेड टीम में किए दो बदलाव 

इस तरह रोनाल्डो का यह पिछले तीन मैचों में चौथा ऐसा गोल था जिसमें उन्हें गेंद को गोल पोस्ट के अंदर भेजने के लिए दोबारा प्रयास करना पड़ा। इससे पहले EPL में न्यूकैसल और यूएफा चैंपियंस लीग में यंग ब्वायज के खिलाफ भी उन्होंने इसी तरह से गोल किए थे। दूसरे हाफ में 1-1 की बराबरी पर फिर से दोनों टीमें मैदान में उतरीं और मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए रोनाल्डो, पाल पोग्बा और मेसन ग्रीनवुड ने फिर से दबाव बनाना शुरू किया। मैनचेस्टर युनाइटेड के मैनेजर ओलेगनर सोल्सकजेर ने 73वें मिनट में टीम में दो बदलाव किए और पाल पोग्बा की जगह जेसी लिंगार्ड व मेसन ग्रीनवुड की जगह जाडोन सांचो को मैदान में भेजा।

मैचेस्टर युनाइटेड ने 2-1 से जीता मैच 

इसका फायदा टीम को हुआ और मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए 89वें मिनट में लिंगार्ड ने बॉक्स के अंदर से शानदार गोल किया और टीम ने 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। हालांकि मैच के इंजुरी टाइम (90+2 वां मिनट) में युनाइटेड के ल्यूक शा गलती से गेंद पर हाथ लगा बैठे और वेस्टहैम को पेनाल्टी मिली। लेकिन वेस्टहैम के मार्क नोबल पेनाल्टी पर गोल नहीं कर सके और मैचेस्टर युनाइटेड के गोलकीपर डेविड गिया ने शानदार बचाव करते हुए टीम को 2-1 से जीत दर्ज की।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version