इंग्लिश तेज गेंदबाज Stuart Broad, बन सकते हैं टेस्ट टीम के कप्तान !!

688
Advertisement

नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट टीम नवंबर में एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। इससे पहले इंग्लैंड के फास्ट बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यदि उनकी फिटनेस अच्छी रही तो वे एशेज दौर पर ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। इस बात का अंदेशा है कि ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 को लेकर बनाए गए कड़े प्रोटोकॉल की वजह से कई खिलाड़ी इस दौरे से अपना नाम वापस ले सकते हैं। Stuart Broad चूंकि सिर्फ एक ही फॉर्मेट में खेलते हैं, इसलिए वे इस दौरे पर जरूर जाना चाहेंगे। इसके साथ ही इस बात की उम्मीद की जा रही है कि यदि जो रूट सहित कई सीनियर खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से नाम वापस ले लिया तो Stuart Broad को कप्तानी की जिम्मेदारी भी मिल सकती है।

IPL 2021: CSK के लिए खुशखबरी, फिट हुआ यह ओपनर

एशेज दौरे के लिए टीम के चयन में दो सप्ताह का समय

Stuart Broad ने कहा, ‘ नवंबर में ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरने वाली फ्लाइट में मैं मौजूद रहना चाहूंगा। मैं इसके लिए खुद को फिट रखने की पूरी कोशिश में जुटा हूं, मैं आश्वस्त हूं कि इंग्लैंड की टीम इस दौरे पर सौ फीसदी जाएगी। एशेज दौरे के लिए टीम के चयन में अब करीब दो ही सप्ताह का समय बचा है और इसके लिए हम सब बेकरार हैं।’ इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड (ECB और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के बीच लगातार इस मुद्दे पर बातचीत जारी है और इस बात की उम्मीद की जा रही है कि नवंबर तक इन पाबंदियों में छूट दे दी जाएगी।’

IPL 2021: इन शर्तों के साथ स्टेडियम में मैच देखने की फैंस को मिली अनुमति

14 दिनों के क्वारैंटाइन का सख्त नियम

पहले 14 दिनों का क्वारैंटाइन पीरियड ही बड़ा मुद्दा है, जिसको लेकर ये बात चल रही है कि दल को गोल्ड कोस्ट में आजादी के साथ रखा जाए। हाल ही में भारतीय महिला दल और ज्यादातर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मल्टी-फॉर्मेट सीरीज से पहले ब्रिसबेन में दो सप्ताह तक क्वारैंटाइन रहना पड़ा था।

उन्होंने कहा, ‘इस समय जो हालात ऑस्ट्रेलिया में हैं, उसमें वहां के नागरिकों को भी अपने देश में आने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हम ऐसा सोच भी नहीं सकते कि बिना क्वारैंटाइन हुए हम वहां रहेंगे, क्योंकि पूरी दुनिया इस समय इन्हीं परिस्थितियों से जूझ रही है।’ एक संभावना ये जरूर है कि यदि दल के सभी सदस्य वैक्सीनेशन के दोनों डोज लेने के बाद वहां जाएं तो शायद क्वारैंटाइन की अवधि में कोई कमी हो, लेकिन वहां की सरकार ने जो 14 दिनों के क्वारैंटाइन का नियम बना रखा है।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply