IPL 2021: CSK के लिए खुशखबरी, फिट हुआ यह ओपनर

0
463
Advertisement

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के दूसरे चरण के आज शाम शुरू होने से पहले चैन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए एक खुशखबरी आई है। उसके स्टार ओपनर फॉफ डु प्लेसिस मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए फिट हो गए हैं और वह पहले मैच में प्लेइंग इलेवन में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स के CEO काशी विश्वनाथन ने इसकी पुष्टि की है। विश्वनाथन ने कहा है कि डु प्लेसिस टीम चयन के लिए उपलब्ध हैं। बता दें कि दूसरे चरण में पहला मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज खेला जाएगा।

IPL 2021: इन शर्तों के साथ स्टेडियम में मैच देखने की फैंस को मिली अनुमति

फाफ डु प्लेसिस फिटनेस टेस्ट में पास 

IPL 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने इससे पहले कहा था कि डु प्लेसिस को लेकर कोई भी फैसला वह मैच से पहले ही लेंगे। CSK के ओपनर बल्लेबाज को CPL 2021 के दौरान कमर में चोट लग गई थी, इसकी वजह से वह सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच सहित तीन मुकाबलों में नहीं खेल पाए थे। काशी विश्वनाथन ने इनसाइडस्पोर्ट से कहा, ‘ सभी खिलाड़ी सीएसके की टीम से उपलब्ध हैं। फाफ डु प्लेसिस ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वह प्लेइंग इलेवन में चयन के लिए भी तैयार हैं।’

IPL 2021 का दूसरा चरण आज से, जानिए लेटेस्ट प्वॉइंट टेबल में कौनसी टीम कहां

विश्वनाथन ने शनिवार को ये कहा था

विश्वनाथन ने शनिवार को कहा था कि वह टीम अभ्यास में शामिल हो गए हैं और सहज दिख रहे थे। हालांकि उन्होंने कहा था कि रॉबिन उथप्पा को बैकअप विकल्प के रूप में स्टैंडबाय पर रखा गया था। हालांकि, सैम कुरन उपलब्ध नहीं है क्योंकि वह बुधवार को दुबई आने के बाद छह दिन के क्वारैंटीन में हैं। उन्होंने कहा था, ‘ फाफ टीम में शामिल हो गए हैं। उन्होंने अनिवार्य क्वारैंटीन पूरा करने के बाद अभ्यास भी किया है और अभ्यास करना शुरू कर दिया है। उनकी फिटनेस पर अंतिम फैसला कल मैच से पहले लिया जाएगा।’

MI vs CSK: तीन छक्के लगाते ही रोहित इस क्लब में हो जाएंगे शामिल 

फॉफ ने 7 मैच में बनाए 320 रन

फॉफ डु प्लेसिस ने IPL2021 में अबतक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 7 मैच में 320 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतक भी जड़ें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here