IPL 2021 का दूसरा चरण आज से, जानिए लेटेस्ट प्वॉइंट टेबल में कौनसी टीम कहां

680
Advertisement

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के दूसरे चरण का आगाज आज से होगा। क्रिकेट फैंस को एक बार फिर से रोमांच देखने को मिलेगा। फैंस को यूएई में होने वाले दूसरे फेज के पहले ही मैच में दो मजबूत टीमों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। यहां पांच बार की IPL विजेता मुंबई इंडियंस और तीन बार आईपीएल खिताब पर कब्जा करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जबरदस्त टक्कर होने की उम्मीद है। इन दोनों ने पहले चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्वॉइंट टेबल की शीर्ष चार टीमों में अपनी जगह मजबूती से बनाई है। CSK जहां सात में से पांच मैच जीत कर 10 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे, वहीं डिफेंडिंग चैम्पियन MI सात में से चार मैच जीत कर आठ प्वॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है। इस सूची में दिल्ली कैपिटल्स (DC) शीर्ष पर है।

MI vs CSK: ऐसी हो सकती है मुंबई और चेन्नई की प्लेइंग-11 

प्वॉइंट टेबल में टॉप पर मौजूद दिल्ली

IPL 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) दोनों के लिए अच्छी बात यह है कि दोनों टीमों का नेट रन रेट प्लस में है। चेन्नई का नेट रन रेट +1.263 है, जो अन्य सातों टीमों से ज्यादा है, जबकि मुंबई की नेट रन रेट +0.062 है। दोनों टीमों के सात-सात मैच बाकी हैं। ऐसे में उनके नॉकआउट स्टेज में जगह बनाने की संभावना काफी मजबूत है। प्वॉइंट टेबल में टॉप पर मौजूद दिल्ली का नेट रन रेट भी अच्छा है। टॉप की चार टीमों में विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का नेट रन रेट माइनस में है, लेकिन 10 प्वॉइंट्स होने की वजह से वह तीसरे नंबर पर है।

IPL 2021: RCB की कप्तानी भी छोड़ सकते हैं Virat, कोच ने दिया बड़ा बयान

इस समय कौनसी टीम के कितने प्वॉइंट्स

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के 12 प्वॉइंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)10 प्वॉइंट्स,  रॉयल चैलेंजर्स बंग्लूरू (RCB) के 10 प्वॉइंट्स, मुंबई इंडियंस(MI) के 8 प्वॉइंट्स, राजस्थान रॉयल्स (RR) के 6 प्वॉइंट्स, पंजाब किंग्स(PBKS) के 6 प्वॉइंट्स, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के 4 प्वॉइंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के 2 प्वॉइंट्स हैं।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply