Home Cricket Ipl IPL Media Rights : BCCI पर बरसे हजारों करोड़, आज होगी विजेताओं...

IPL Media Rights : BCCI पर बरसे हजारों करोड़, आज होगी विजेताओं की घोषणा!

0
IPL Media Rights Thousands of crores rained on BCCI, winners will be announced today sports breaking news today

नई दिल्ली। IPL Media Rights : IPL के मीडिया राइट्स का फैसला हो गया है। BCCI को इन राइट्स की नीलामी से करीब 46 हजार करोड़ रूपए की कमाई हुई है। इसी के साथ आईपीएल दुनिया की सबसे अमीर लीग में से एक हो गई है। हालांकि टीवी और डिजिटल मीडिया राइट्स हांसिल करने वाली कंपनियों के नामों का ऐलान बीसीसीआई आज कर सकती है।

ICC की वन-डे रैंकिंग में पाकिस्तान ने भारत को पीछे छोड़ा, टी-20 में टॉप पर भारत

बीसीसीआई अधिकारियों का कहना है कि 2023 से 2027 के बीच 410 आईपीएल मैचों के लिए पैकेज-ए में भारतीय उपमहाद्वीप के टीवी अधिकार 23575 करोड़ रुपये में बिके हैं यानी हर मैच का मूल्य करीब 57.5 करोड़ रुपये होगा। जबकि भारतीय उपमहाद्वीप के लिए डिजिटल अधिकार (पैकेज-बी) 50 करोड़ रुपए प्रति मैच के हिसाब से बिके हैं। बीसीसीआई को पैकेज-बी से करीब 20500 करोड़ रुपये हांसिल हुए हैं। यानी दो पैकेज बेचने के बाद बीसीसीआइ की झोली में करीब 44075 करोड़ रुपए आ गए हैं।

IPL Media Rights: पहले दिन ही बोली 50 हजार करोड़ पर, आज और टूटेगा रिकॉर्ड

दूसरे दिन नीलामी रुकने तक पैकेज-सी के लिए 2000 करोड़ रुपये की बोली लग चुकी थी। अब तीसरे दिन इसके आगे से बोली लगेगी। इस तरह बोर्ड को अब तक 46000 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है जो 2018 में मिले 16347 करोड़ रुपये से ढाई गुना से ज्यादा है। बीसीसीआइ को जहां इस नीलामी से ज्यादा कमाई होगी तो वहीं उसने भारत के पूर्व क्रिकेटर और पूर्व अंपायरों की पेंशन बढ़ाने का फैसला भी किया है।

टीवी के लिए आधार मूल्य 49 करोड़ रुपये और डिजिटल अधिकारों (IPL Media Rights) के लिए 33 करोड़ रुपये था। बीसीसीआइ के एक सूत्र ने कहा, ‘डिजिटल अधिकारों के लिए प्रति मैच 50 करोड़ रुपये मिलना बड़ी बात है। दूसरे दिन की नीलामी शाम छह बजे खत्म हुई और हम अभी पैकेज-सी पर हैं, जिसमें पांच साल के लिए 98 मैचों के नान एक्सक्लूसिव डिजिटल अधिकार शामिल हैं। इसके बाद पैकेज-डी आएगा, जो विदेशी टीवी और डिजिटल अधिकारों के लिए है।’

FIH Pro League: बेल्जियम का पलटवार, भारत को 3-2 से हराया

IPL Media Rights: आईपीएल दुनिया की सबसे महंगी लीग में शामिल

अगर पैकेज ए और बी दोनों की बात करें तो हर आईपीएल मैच के लिए बीसीसीआई को करीब 107.5 करोड़ रूपए हांसिल हांगे। इसके साथ ही आईपीएल दुनिया की सबसे महंगी लीग की कतार में शामिल हो गया है। टीवी और डिजिटल मीडिया राइट्स बीसीसीआई ने अलग-अलग कंपनियों को दिए हैं। जिनके नामों का आधिकारिक ऐलान अभी नहीं किया गया है। IPL Media Rights की नीलामी प्रक्रिया पूरी तरह समाप्त होने के बाद ही सभी पैकेज के विजेताओं के नाम सामने आएंगे। हालांकि, सूत्रों से पता चला है कि टीवी अधिकार स्टार डिज्नी दोबारा से अपने पास रखने में सफल रहा है, जबकि डिजिटल अधिकार रिलायंस की हिस्सेदारी वाली वायकाम-18 ने हासिल किए हैं।

Pak vs WI : वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने West Indies को 3-0 से धोया

IPL Media Rights: चार अलग-अलग पैकेज के लिए बोली

– पहले पैकेज में भारतीय उपमहाद्वीप के टीवी राइट्स शामिल हैं। यानी जो कंपनी इसे हासिल करती है, वह भारत सहित दक्षिण एशिया के देशों में लीग का टीवी पर प्रसारण करेगी। इस पैकेज में एक मैच का बेस प्राइस 49 करोड़ रुपए है। पहले दिन बोली बेस प्राइस से 5 करोड़ रुपए ऊपर तक जा चुकी है।

– दूसरा पैकेज भारतीय उपमहाद्वीप में डिजिटल राइट्स का है। इसे हासिल करने वाली कंपनी दक्षिण एशिया में लीग का डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारण करेगी। एक मैच का बेस प्राइस 33 करोड़ रुपए है। पहले दिन बोली बेस प्राइस से 17 करोड़ रुपए ऊपर जा चुकी है।

IND vs SA 2nd T-20: भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो, South Africa ने लगातार 7वीं बार हराया

– तीसरे पैकेज में 18 चुनिंदा मैचों के डिजिटल राइट्स शामिल किए गए हैं। इनमें सीजन का पहला मैच, वीकएंड पर होने वाले हर डबल हेडर में शाम वाला मैच और चार प्लेऑफ मुकाबलों को रखा गया है। एक मैच का बेस प्राइस 11 करोड़ रुपए है।

– चौथे पैकेज में भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर के टीवी और डिजिटल प्रसारण अधिकार शामिल हैं। एक मैच का बेस प्राइस 3 करोड़ रुपए है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version