Home Cricket Ipl IPL: 2023 से टीवी पर स्टार करेगा टेलिकास्ट; फोन, और स्मार्ट टीवी...

IPL: 2023 से टीवी पर स्टार करेगा टेलिकास्ट; फोन, और स्मार्ट टीवी पर वायकॉम-18 दिखाएगा मैच

0
IPL Disney Star will telecast on TV from 2023; Viacom-18 will show the match on phones and smart TV

नई दिल्ली। IPL के वर्ष 2023 से 2027 तक के मीडिया राइट्स की नीलामी पूरी हो चुकी है। ऐसे में अब बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमियों को यह जानकारी नहीं है कि आखिर उन्हें अगले साल से आईपीएल देखना कहां है। तो इसकी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं। डिज्नी स्टार नेटवर्क ने भारतीय उपमहाद्वीप में टीवी पर लीग के प्रसारण अधिकार खरीदे हैं। पांच साल के लिए स्टार ने 23,575 करोड़ रुपए की सबसे ज्यादा बोली लगाई। यानी, अगर आपको मैच टीवी पर देखना है तो डिज्नी स्टार के स्पोर्ट्स चैनल सब्सक्राइब करने होंगे।

IPL को ICC के कलेंडर में शामिल कराने की तैयारी ! षडयंत्र में जुटा पाकिस्तान

इसी तरह से भारतीय उपमहाद्वीप के डिजिटल राइट्स वायकॉम-18 ने खरीदे हैं। इसके लिए कंपनी ने 20,500 करोड़ रुपए की सर्वाधिक बोली लगाई। इसका मतलब है कि अगर आपको आईपीएल मैच स्मार्टफोन, लैपटॉप/कंप्यूटर या स्मार्ट टीवी पर देखना है तो वूट का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। वूट (VOOT) 1 साल के सब्सक्रिप्शन लेने के लिए फिलहाल 299 रुपए चार्ज करता है लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि VOOT भी अपनी फीस बढ़ाने जा रहा है।

ENG vs NW 2nd Test: बेयरस्टो की आतिशी पारी से जीता England, न्यूजीलैंड को 2-0 से दी मात

– अगर आप दक्षिण एशिया से बाहर अमेरिका, यूरोप या ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं तो IPL के मैच देखने के लिए आपको टाइम्स इंटरनेट (Times Internet) और वॉयकॉम 18 का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। अमेरिका और मिडिल ईस्ट के राइट्स टाइम्स इंटरनेट ने खरीदे हैं। वहीं, यूरोप (इंग्लैंड सहित), ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के मीडिया राइट्स वॉयकॉम 18 के पास हैं।

Neeraj Chopra : नीरज चोपड़ा ने तोड़ा Tokyo का रिकॉर्ड, बनाया नया नेशनल रिकॉर्ड

– BCCI आने वाले पांच सालों में IPL के 410 मैच आयोजित कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक, बोर्ड ने यह प्रस्ताव इसलिए तैयार किया है, ताकि Media Rights Auction में ब्रॉडकास्टर्स ज्यादा से ज्यादा बोली लगाएं। बोर्ड 2023-24 में 74-74 मैच ही कराने जा रहा है। उसके बाद साल 2025 और 2026 में मुकाबलों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इन दोनों साल में 84-84 मुकाबले होंगे। 2027 में 94 मैच कराने की योजना है।

Khelo India Youth Games : खिलाड़ियों को करोड़ 6.52 करोड़ की पॉकेट मनी देगा साई

– बीसीसीआई को IPL Media Rights की नीलामी से छप्परफाड़ कमाई हुई है। हर IPL मैच के प्रसारण के एवज में बीसीसीआई को करीब 118 करोड़ रूपए की कमाई होगी। ऐसे में अब प्रसारण अधिकारों के हिसाब से आईपीएल दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग बन गई है। अब कमाई के मामले में आईपीएल से आगे सिर्फ अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) है। NFL को हर मैच के प्रसारण के लिए 133 करोड़ रुपए मिलते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version