IPL 2025: GT की जीत से RCB-MI को भारी नुकसान; ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस भी रोचक

953
Advertisement

मुंबई। IPL 2025 में गुजरात टाइटंस की टीम ने सांसें रोक देने वाले मैच में मुंबई इंडियंस की टीम को डकवर्थ लुईस नियम से 3 विकेट से हरा दिया। इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन बनाए। इसके बाद बारिश ने मैच में कई बार खलल डाला और फिर मैच को 19 ओवर का कर दिया गया, जहां गुजरात ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की है। अब जीत से उसने प्लेऑफ की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंच गई है। वहीं इस मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की सूची में भी बड़े बदलाव देखने को मिले है।

प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पहुंची GT की टीम

मौजूदा सीजन में शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम ने IPL 2025 में अभी तक कुल 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 8 में जीत दर्ज की है और 16 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट 0.793 है। गुजरात ने आरसीबी की टीम से प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 का ताज ले लिया है। अब आरसीबी की टीम दूसरे नंबर पर खिसक गई है। आरसीबी ने कुल 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 8 में जीत दर्ज की है। 16 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.482 है। पंजाब किंग्स की टीम तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। उसने 11 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की है और उसका एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। 15 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.376 है।

MI को हुआ नुकसान, अब ऐसी है प्लेऑफ की रेस

गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार के बाद मुंबई इंडियंस की टीम तीसरे से चौथे नंबर पर पहुंच गई है और उसे एक स्थान का नुकसान हुआ है। उसने अभी तक कुल 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 7 में जीत हासिल की है और 5 मैच हारे हैं। उसके अभी 14 प्वाइंट्स हैं। दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस समय IPL 2025 प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर मौजूद है। टीम ने अभी तक 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 6 में जीत दर्ज की है और चार मैच हारे हैं। 13 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.362 है। दिल्ली के अलावा केकेआर और लखनऊ सुपर जायंट्स की भी प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा हैं।

सूर्यकुमार यादव सबसे ज्यादा रन बनाने में शीर्ष पर

इस मुकाबले के बाद IPL 2025 ऑरेंज कैप लिस्ट में भारी उठापटक देखने को मिली। एमआई के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली से बादशाहत छीन ली है। उन्होंने जीटी के खिलाफ 24 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 35 रन बनाए। सूर्या वानखेड़े में भले ही फिफ्टी से चूक गए लेकिन वह मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडिय़ों की सूची में टॉप पर पहुंच गए। उनके खाते में फिलहाल 12 मैचों में 510 रन हैं। उनका औसत 63.75 का है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का हिस्सा कोहली चौथे पायदान पर खिसक चुके हैं। उन्होंने 11 मैचों में 63.12 की औसत से 505 रन जोड़ हैं। हालांकि, आने वाले दिनों में सूर्या के हाथों से ऑरेंज कैप फिसलने के खतरा मंडराता रहेगा क्योंकि उनके अलावा चार और खिलाड़ी मजबूत दावेदार बनकर उभरे हैं।

KKR vs CSK: आज KKR के लिए करो या मरो का मुकाबला, खेल बिगाड़ने उतरेगी चेन्नई

साई सुदर्शन अब ऑरेंज कैप सूची में दूसरे स्थान पर

गुजरात टाइटंस के युवा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन (509) दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। जीटी कैप्टन कप्तान शुभमन गिल (508) IPL 2025 ऑरेंज कैप की सूची में ऊपर चढक़र तीसरे स्थान पर चले गए हैं। सुदर्शन ने मुंबई के विरुद्ध महज 5 रन बनाए और गिल ने 46 गेंदों 43 रनों की पारी खेली। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। जीटी के बल्लेबाज जोस बटलर (500) पांचवें पायदान पर हैं। उन्होंने एमआई वर्सेस जीटी मुकाबले में 27 गेंदों का सामना करने के बाद 30 रनों का योगदान दिया।

IPL की दौड़ हुई रोचक, सबसे ज्यादा किस टीम ने खेले प्लेऑफ, जानिए रिकॉर्ड

पर्पल कैप की रेस में बोल्ट की धमाकेदार एंट्री

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने IPL 2025 पर्पल कैप रेस में धमाकेदार एंट्री मारी है। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिसत में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। बोल्ट 12 गेंदों में 18 शिकार कर चुके हैं। उन्होंने जीटी के खिलाफ 4 ओवर के स्पेल में दो विकेट चटकाए। आरसीबी के जोश हेजलवुड 10 मैचों में 18 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं। फिलहाल, पर्पल कैप जीटी के पेसर प्रसिद्ध कृष्णा के पास है, जिन्होंने 11 मुकाबलों में 20 विकेट हासिल किए हैं। उन्हें वानखेड़े में एक विकेट मिला। जीटी के मोहम्मद सिराज (15) और साई किशोर (14) क्रमश: सातवें और आठवें पायदान पर आ गए।

Share this…