KKR vs CSK: आज KKR के लिए करो या मरो का मुकाबला, खेल बिगाड़ने उतरेगी चेन्नई

409
KKR vs CSK match day, do or die match for kolkata, csk may ruin game, ms dhoni, ajinkya rahane, latest sports update
Advertisement

कोलकाता। KKR vs CSK: आईपीएल 2025 का 57वां मुकाबला आज शाम कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मेंखेला जाएगा। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि, ये स्टेडियम एमएस धोनी की पीली जर्सी के रंग में रंग सकता है जो संभवत: इस ऐतिहासिक मैदान पर आखिरी बार खेलेंगे। पांच बार की चैंपियन चेन्नई की टीम प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। लेकिन धोनी का जलवा अभी भी पहले जैसा ही बरकरार है। आज का दिन सीएसके के फैंस के लिए भावनात्मक हो सकता है। ईडन गार्डन्स धोनी की कई उपलब्धियां का गवाह भी रहा है जिनमें प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पहला शतक और टेस्ट क्रिकेट में दो शतक भी शामिल हैं। उन्होंने यहां क्लब क्रिकेट भी खेला है, जिसमें शामबाजार क्लब के लिए यादगार पी सेन ट्रॉफी फाइनल भी शामिल है।

चेन्नई के पास खोने को कुछ नहीं, बिगाड़ेगी समीकरण

धोनी का प्रदर्शन अब पहले की तरह आकर्षक नहीं रहा है लेकिन उनके चाहने वालों का उनके साथ भावनात्मक लगाव है और इसलिए वे बड़ी संख्या में यहां पहुंच सकते हैं। चेन्नई की टीम पिछले मैच में आरसीबी से दो रन से हार गई थी। धोनी ने इस मैच में आठ गेंद पर 12 रन बनाए लेकिन वह अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गए जिससे चेन्नई की टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई थी। धोनी ने मैच के बाद हार की जिम्मेदारी ली थी। हालांकि, आज चेन्नई के पास खोने के लिए अब कुछ नहीं है। लेकिन वह KKR vs CSK मुकाबले में कोलकाता का काम बिगाड़ सकती है।

केकेआर के लिए आज करो या मरो का मुकाबला

केकेआर के लिए KKR vs CSK ये मुकाबला करो या मरो का है। उसे प्लेऑफ की अपनी उम्मीद बरकरार रखने के लिए बाकी बचे तीनों मैच में जीत हासिल करनी होगी। केकेआर के अभी 11 अंक हैं और अगले तीनों मैच उसे जीतने होंगे जिसके बाद उसके 17 अंक हो जाएंगे। यहां पहुंचने पर भी उसकी प्लेऑफ में सीट पक्की हो जाएगी कहा नहीं जा सकता। क्योंकि अन्य टीमों के परिणाम पर भी काफी कुछ निर्भर करेगा और ऐसे में नेट रन रेट पर भी मामला अटक सकता है।

दोनों टीमों के स्पिनर्स के बीच होगी रोचक जंग

केकेआर हो या सीएसके दोनों टीमों में कुछ बेहतरीन स्पीनर्स हैं। जहां केकेआर में वरूण चक्रवर्ती, सुनील नारायण और मोईन अली जैसे विश्व स्तरीय स्पिनर्स हैं, जिन्होंने सीएसके को इसी सीजन में चेपॉक पर उनके सबसे न्यूनतम घरेलू स्कोर 103/9 पर बांध दिया था। वहीं सीएसके के पास भी नूर अहमद, रवींद्र जाडेजा और आर अश्विन जैसे स्पिनर्स हैं। जहां केकेआर के स्पिनर्स ने इस सीजन सबसे अधिक 31 विकेट लिए हैं, वहीं सीएसके के भी स्पिनर्स 28 विकेटों के साथ उनसे अधिक पीछे नहीं हैं। ऐसे में केकेआर के स्पिनर्स KKR vs CSK मैच में घरेलू मैदान पर कहीं ना कहीं बीस साबित हो सकते हैं।

निचले पायदान पर टूर्नामेंट खत्म नहीं करना चाहेगी चेन्नई

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पांच-पांच बार ट्रॉफी जीत चुकी चेन्नई अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर टूर्नामेंट खत्म नही करना चाहेगी। इसलिए KKR vs CSK मैच के साथ ही वह बचे मैच जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगी। चेन्नई अब तक 11 मैचों में मात्र दो जीत पाई है और इस समय अंतिम यानी दसवें पायदान पर है। उसने पिछले चार मैच हारे हैं। इस सत्र में उसके सारे बल्लेबाज पूरी तरफ फ्लॉप रहे हैं। रवींद्र जडेजा (11 मैचों में 260 रन) ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। गेंदबाजी में नूर अहमद (16 विकेट) व खलील अहमद (14 विकेट) ने जरूर चमक बिखेरी है, लेकिन वे अपने बूते चेन्नई की किस्मत नहीं बदल पाए।

IND W vs SA W: भारत-दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत आज, टीम इंडिया जीती तो फाइनल में

CSK की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं बदलाव

इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की बैटिंग के बारे में बात की जाए तो पिछले कुछ मुकाबलों में उन्होंने युवा भारतीय खिलाडिय़ों को मौका दिया है। शेख रशीद को पिछले कुछ मैचों से लगातार मौके मिल रहे हैं, लेकिन वहां उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है जिस वजह से उनकी जगह उर्विल पाटिल को डेब्यू करने का मौका मिल सकता हैं। उनके अलावा KKR vs CSK इस मुकाबले में टीम मिडल आर्डर में आंद्रे सिद्दार्थ को मौका दे सकती हैं। उन्हें दीपक हुड्डा की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। सीएसके की गेंदबाजी की बात करें तो सीजन के अंत में सीएसके नए खिलाडिय़ों को मौके दे सकती है। ऐसे में केकेआर के खिलाफ इस मुकाबले में कमलेश नागरकोटी को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

IPL की दौड़ हुई रोचक, सबसे ज्यादा किस टीम ने खेले प्लेऑफ, जानिए रिकॉर्ड

KKR vs CSK मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

चेन्नई सुपर किंग्स: डेवोन कॉनवे/रचिन रवींद्र, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, दीपक हुडा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, मथीशा पथिराना।

कोलकाता नाइटराइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मोइन अली, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा।

इम्पैक्ट प्लेयर: हर्षित राणा

Share this…