Home Cricket Ipl CSK vs SRH : ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित...

CSK vs SRH : ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन, जानिए पिच रिपोर्ट

ipl 2025, csk vs srh, playing xi, pitch report, team news, Latest Sports update

चेन्नई। CSK vs SRH : IPL 2025 में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा। इस सीज़न अब तक दोनों ही टीमों का प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा है। ऐसे में दोनों फ्रेंचाइज़ी अपनी तीसरी जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। यह CSK vs SRH मुकाबला प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बनाए रखने के लिहाज़ से भी काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

IPL 2025: तीन टीमों का प्लेऑफ टिकट फाइनल, राजस्थान के दरवाजे बंद!

चेपॉक की स्पिन फ्रेंडली पिच पर CSK का दबदबा गायब

MA चिदंबरम स्टेडियम की पिच हमेशा से स्पिन गेंदबाज़ों के लिए मददगार रही है। IPL 2025 में अब तक स्पिनर्स यहां 50 में से 27 विकेट ले चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद CSK घरेलू परिस्थितियों का भरपूर फायदा नहीं उठा पाई है। खासकर उनके बल्लेबाज़ स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष करते नज़र आए हैं, जो टीम के लिए चिंता का विषय है।

CSK vs SRH: आज दोनों टीमों के लिए उम्मीदों का मैच, एक और हार कर देगी बंटाधार

CSK vs SRH : पिच रिपोर्ट

चेपॉक की पिच पर बल्लेबाज़ी करना हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है। अब तक इस मैदान पर 89 IPL मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने 51 बार जीत दर्ज की है, जबकि चेज़ करने वाली टीमों को 38 मौकों पर सफलता मिली है। यहां का उच्चतम टीम स्कोर 246/5 है, जिसे CSK ने 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया था। इससे यह साफ है कि जो भी टीम टॉस जीतेगी, वह पहले बल्लेबाज़ी करने को प्राथमिकता दे सकती है।

Kanni Thahryamal Trophy 2025 : नीरजा मोदी स्कूल और जय श्री पेरीवाल हाई स्कूल की दमदार जीत

CSK की संभावित रणनीति और प्लेइंग इलेवन

पिछले मैच में आयुष म्हात्रे ने युवा जोश के साथ बेहतरीन पारी खेली थी, जिससे उन्हें टीम में बने रहने का मौका मिल सकता है। डेवाल्ड ब्रेविस भी चयन के लिए उपलब्ध हैं लेकिन पिछली बार उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया था। कप्तान एमएस धोनी ने संकेत दिए हैं कि टीम आने वाले सीज़न की भी तैयारी कर रही है। चेपॉक की स्पिन-अनुकूल पिच को देखते हुए आर अश्विन को CSK vs SRH मैच में एक बार फिर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

IPL 2025 में चौके-छक्कों का टोटा, IPL 2024 जैसी नहीं हो रही रनों की बारिश

SRH की कमजोरी बना टॉप ऑर्डर और स्पिन डिपार्टमेंट

सनराइज़र्स हैदराबाद की बल्लेबाज़ी इकाई इस सीज़न निराशाजनक रही है, खासकर टॉप ऑर्डर की बात करें तो वहां निरंतरता की कमी साफ देखी गई है। CSK vs SRH मैच में टीम में बड़े बदलाव की संभावना कम है, लेकिन चेपॉक की पिच को ध्यान में रखते हुए SRH एक अतिरिक्त स्पिनर के साथ उतर सकती है। हालांकि, इस सीज़न स्पिन डिपार्टमेंट में सबसे खराब प्रदर्शन भी SRH का ही रहा है, जो चिंता का विषय है।

RCB vs RR: घर में जीत को बेचैन बेंगलुरू, राजस्थान के लिए आर-पार का मुकाबला

CSK vs SRH : संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH)
रचिन रविंद्र ट्रैविस हेड
शेख़ रशीद अभिषेक शर्मा
आयुष म्हात्रे इशान किशन
रवींद्र जाडेजा हेनरिक क्लासन
शिवम दुबे नीतीश रेड्डी
विजय शंकर अनिकेत वर्मा
जेमी ओवर्टन/ब्रेविस अभिनव मनोहर/राहुल चाहर
एम एस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर) पैट कमिंस
नूर अहमद हर्षल पटेल
मतिशा पतिराना जयदेव उनादकट
अंशुल कंबोज/आर अश्विन इशान मलिंगा
ख़लील अहमद ज़ीशान अंसारी

* एक खिलाड़ी इस लिस्ट में इम्पेक्ट प्लेयर के तौर पर शामिल है।

Share this…

Exit mobile version