मैड्रिड। Madrid Open 2025 : अमेरिकी टेनिस स्टार कोको गौफ को Madrid Open 2025 के अपने शुरुआती मुकाबले में कड़ा संघर्ष करना पड़ा। गुरुवार, 24 अप्रैल को खेले गए इस मैच में उन्होंने यूक्रेन की डायाना यास्त्रेम्स्का को 0–6, 6–2, 7–5 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।
21 वर्षीय गौफ पहले सेट में पूरी तरह असहज नजर आईं और एक भी गेम नहीं जीत सकीं। यास्त्रेम्स्का ने गौफ की सर्विस को शुरुआती गेम में ही तीन ब्रेक प्वाइंट तक पहुंचाया और अंततः पहला गेम अपने नाम किया।
𝑩𝒊𝒈 𝒉𝒆𝒂𝒓𝒕. 𝑩𝒊𝒈 𝒘𝒊𝒏. 🌟🌟🌟🌟🌟@CocoGauff | @WTA | #MMOPEN pic.twitter.com/gBtXS2AimY
— #MMOPEN (@MutuaMadridOpen) April 24, 2025
यास्त्रेम्स्का की धमाकेदार शुरुआत, पहला सेट 6–0 से जीता
तीसरे गेम में यूक्रेन की खिलाड़ी ने अपनी बढ़त को मजबूत किया और एक लंबा गेम जीतकर 3–0 की लीड बना ली। इसके बाद गौफ की एक और सर्विस टूट गई और स्कोर 5–0 हो गया।
गौफ के पास सेट में बने रहने का आखिरी मौका था, लेकिन वह अपनी सर्विस बरकरार नहीं रख सकीं और यास्त्रेम्स्का ने महज आधे घंटे में पहला सेट 6–0 से अपने नाम कर लिया।
Game. Set. Gauff 😤@CocoGauff leaves it all on the court to defeat Yastremska in a three set thriller! #MMOpen pic.twitter.com/uB4PE9ykfk
— wta (@WTA) April 24, 2025
दूसरे सेट में कोको गौफ की वापसी
Madrid Open 2025 के इस शुरुआती मुकाबले में दूसरे सेट की शुरुआत में ही गौफ ने यास्त्रेम्स्का की सर्विस तोड़ते हुए बोर्ड पर अपना खाता खोला। हालांकि यूक्रेनी खिलाड़ी ने तुरंत वापसी करते हुए स्कोर 1–1 कर दिया और अगला गेम जीतकर 2–1 की बढ़त भी हासिल कर ली।
इसके बाद कोको गौफ ने लय पकड़ ली और लगातार पांच गेम जीतते हुए दूसरा सेट 6–2 से अपने नाम कर लिया। आखिरी गेम में उन्होंने बिना कोई अंक गंवाए सेट खत्म किया।
Novak Djokovic की मैड्रिड ओपन में वापसी: तीन साल बाद कोर्ट पर दिखेगा चैंपियन का जलवा
तीसरे सेट में रोमांचक टक्कर, अंत में गौफ की जीत
निर्णायक तीसरे सेट में गौफ ने दमदार शुरुआत करते हुए 3–0 की बढ़त बना ली, लेकिन यास्त्रेम्स्का ने वापसी करते हुए स्कोर को 3–3 से बराबर कर दिया।
गौफ ने एक बार फिर ब्रेक करते हुए 5–3 की लीड ली और मैच खत्म करने के लिए सर्विस करने आईं। उन्होंने दो ब्रेक प्वाइंट बचाए लेकिन तीसरे पर यास्त्रेम्स्का ने फिर से ब्रेक कर दिया, जिससे स्कोर 5–5 हो गया। हालांकि गौफ ने अगले गेम में फिर से यास्त्रेम्स्का की सर्विस तोड़ी और चौथे मैच प्वाइंट पर Madrid Open 2025 का ये मुकाबला जीत लिया।