चेन्नई। CSK vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल का 18वां सत्र कुछ खास नहीं रहा है। दोनों टीमें छह-छह हार के बाद अंक तालिका में क्रमश: नौवें और 10वें पायदान पर हैं। आज चेन्नई में सीएसके और हैदराबाद प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखने के लिए उतरेंगी। इस दौरान फैंस को रोचक जंग देखने को मिल सकती है। दोनों टीमों का आखिरी मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ था और दोनों हार के बाद आ रही हैं। हैदराबाद की टीम ने आज तक चेन्नई के घरेलू मैदान चेपॉक पर कोई मैच नहीं जीता है। सिफऱ् यही नहीं बल्कि सीएसके के खिलाफ उनका रिकॉर्ड भी काफ़ी खराब रहा है। ऐसे में चेन्नई की पिच पर दोनों ही टीमें जीत की राह देख रही हैं।
RISE UP and ROAR!🦁
Get set Anbuden! 💪🏽 #CSKvSRH #WhistlePodu #Yellove pic.twitter.com/SOk4FnNWZk— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 25, 2025
घरेलू परिस्थितियों का लाभ उठाने में नाकाम रही चेन्नई
चेन्नई की टीम को घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने के लिए जाना जाता है। लेकिन, इस बार उसे यहां मुंह की खानी पड़ रही है। उसकी टीम अभी तक यहां के विकेट का सही अनुमान लगाने में नाकाम रही है। चेन्नई ने स्पिनर नूर अहमद की शानदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस को हराकर अपने अभियान की अच्छी शुरुआत की थी। लेकिन, इसके बाद उसकी लय गड़बड़ा गई और उसे अपने घरेलू मैदान पर लगातार तीन मैच में हार का सामना करना पड़ा। यही नहीं उसकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ नौ विकेट पर 103 रन ही बना पाई जो उसका अपने घरेलू मैदान पर न्यूनतम स्कोर भी है। आज CSK vs SRH मुकाबले में सीएसके के सामने घरेलू मैदान पर जीतने की चुनौती होगी।
Showing us the way to believe! 💪🏻💛#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/HlZmyGwAag
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 24, 2025
सीएसके के बल्लेबाज नहीं कर सके प्रभावित
चेन्नई के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग चेपॉक की पिच को लेकर खुलेआम अपनी नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं। यहां का विकेट स्पिनरों के लिए मददगार माना जाता है लेकिन इस बार यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है। चेन्नई का अपने मैदान से इतर और अन्य स्थानों पर भी अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है तथा उसने दूसरे मैदानों पर खेले गए चार मैच में से केवल एक मैच जीता है। इस बार उसके बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं तथा नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के कारण बाहर हो जाने से उसकी समस्याएं बढ़ी हैं। आज CSK vs SRH मैच में सीएसके की जीत का दारोमदार उसके गेदबाजों पर होगा।
Next stop: Chennai 🏟 #PlayWithFire | #CSKvSRH | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/XEaUPK0rMn
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 24, 2025
आयुष म्हात्रे और डेवाल्ड ब्रेविस पर रहेंगी नजरें
महेंद्र सिंह धोनी की पूर्णकालिक कप्तान के रूप में वापसी हुई है और घुटने की परेशानी के बावजूद कप्तान के रूप में उनके फैसले काफी मायने रखते हैं। आज CSK vs SRH मैच के डेथ ओवरों की उनकी बल्लेबाजी तथा मैच के महत्वपूर्ण मोड़ पर लिए जाने वाले फैसले टीम को वापसी दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। चेन्नई के लिए 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे का टीम से जुडऩा अच्छा संकेत है। इस युवा बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने पदार्पण मैच में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया था। चेन्नई ने अपने बल्लेबाजी विभाग को मजबूत करने के लिए दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस को भी अपनी टीम से जोड़ा है।
IPL 2025 में चौके-छक्कों का टोटा, IPL 2024 जैसी नहीं हो रही रनों की बारिश
SRH के लिए अभिषेक और ट्रेविस की जोड़ी रही फ्लॉप
सनराइजर्स की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। उसकी टीम ने भी शानदार शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद उसे अपनी अति आक्रामकता भारी पडऩे लगी। पिछले सत्र में उसकी सफलता में अहम भूमिका निभाने वाले ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की विस्फोटक सलामी जोड़ी इस बार नहीं चल पा रही है जिससे टीम के मध्य क्रम की कलई भी खुल गई है। उसे पिछले मैच में मुंबई इंडियंस से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। सनराइजर्स के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने भी स्वीकार किया है कि उनके बल्लेबाज साझेदारी निभाने में नाकाम रहे हैं। आज CSK vs SRH मुकाबले में हेड और अभिेषक की जोड़ी पर फिर सभी की निगाहें होंगी।
Kanni Thahryamal Trophy 2025 : नीरजा मोदी स्कूल और जय श्री पेरीवाल हाई स्कूल की दमदार जीत
CSK vs SRH मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रविंद्र, शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, रवींद्र जाडेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर, जेमी ओवर्टन/डेवाल्ड ब्रेविस, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), नूर अहमद, मतिशा पतिराना, अंशुल कंबोज/आर अश्विन, खलील अहमद।
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, हाइनरिक क्लासन, नीतीश रेड्डी, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर/राहुल चाहर, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, इशान मलिंगा, जीशान अंसारी।