IPL 2023: राजस्थान के सामने आज होगी बेंगलुरू की चुनौती, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

528
Advertisement

जयपुर। IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज फिर डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा, जो जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच दोपहर बजे से 3.30 बजे शुरू होगा। दिन का दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होगा, जो चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

जयपुर में राजस्थान और बेंगलुरु के बीच अब तक 7 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से चार मैच राजस्थान और तीन मैच बेंगलुरु ने जीते हैं, वहीं राजस्थान के खिलाफ बेंगलुरु को इस मैदान पर पिछले 10 साल से जीत नहीं मिली है, उसे यहां आखिरी जीत साल 2013 में मिली थी।

IPL 2023: चेन्नई से आज भिड़ेगी कोलकाता, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

राजस्थान ने 12 में से 6 मैच जीते

राजस्थान ने IPL 2023 में अब तक 12 मैच खेले हैं, जिनमें टीम को 6 में जीत और इतने ही मैचों में हार मिली। टीम के पास अभी 12 पॉइंट्स हैं। बेंगलुरु के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी जोस बटलर, जो रूट, शिमरोन हेटमायर और ट्रेंट बोल्ट हो सकते हैं। इनके अलावा यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं।

बेंगलुरु ने 11 में से 5 मैच जीते

बेंगलुरु को इस सीजन अब तक खेले गए 11 मैचों में से 5 में जीत और 6 में हार मिली है। टीम के पास 10 अंक हैं। राजस्थान के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, वनिंदु हसरंगा और जोश हेजलवुड हो सकते हैं। इनके अलावा विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल जैसे बड़े खिलाड़ी टीम में शामिल हैं। हेड टु हेड की बात करें तो राजस्थान और बेंगलुरु के बीच अब तक कुल 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें 14 मैच बेंगलुरु और 12 मैच राजस्थान ने जीते हैं, वहीं तीन मैच बेनतीजा रहे।

IPL 2023: क्या कहता है प्लेऑफ का गणित, यहां पढ़िए टीमों की स्थिति

क्या कहती है पिच रिपोर्ट

सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को बहुत रास आती है। गेंदबाज के लिए यहां थोड़ी मुश्किल होती है। जयपुर में रविवार का मौसम साफ रहने वाला है। तेज हवाएं चल सकती हैं। दोपहर का टेम्परेचर 37 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा।

IPL 2023: क्लासेन पर भारी जुर्माना, अमित मिश्रा पर भी कार्रवाई

IPL 2023: दोंनो टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…

राजस्थान रॉयल्सः संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुः फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, विजयकुमार वैशाख, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply