Home Cricket Ipl IPL 2023: दोनों टीमों के लिए अहम RCB vs CSK मैच, ऐसी...

IPL 2023: दोनों टीमों के लिए अहम RCB vs CSK मैच, ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

0
IPL 2023 rcb vs csk match day, know the possible playing XI impact players and strategy

बेंगलुरू। IPL 2023 में आज एमएस धोनी और विराट कोहली एक्शन में होंगे। इन दोनों लीजेंड्स पर अपनी-अपनी टीमों को पॉइंट्स टेबल में ऊपर लाने की जिम्मेदारी होगी। फिलहाल, धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पॉइंट्स टेबल में टॉप-5 से बाहर हैं। यह दोनों टीमें इस सीजन में चार-चार मुकाबले खेल चुकी है और इन्हें दो-दो मुकाबलों में जीत मिली है।

IPL 2023: अंकतालिका में राजस्थान टॉप पर बरकरार, जीत के बाद मुंबई को मामूली फायदा

लगातार मजबूत होती दिख रही दोनों टीमें

आईपीएल के इस सीजन में सीएसके की शुरुआत हार के साथ हुई थी। हालांकि इसके बाद इस टीम ने बैक टू बैक दो मैच जीते और फिर चौथे मुकाबले में इस टीम को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। उधर, आरसीबी ने इस IPL 2023 की शुरुआत जीत के साथ की थी लेकिन उसे अगले दो मैचों में लगातार हार मिली। पिछले मुकाबले में यह टीम जीत की पटरी पर लौटी है। आरसीबी और सीएसके भले ही पॉइंट्स टेबल में नीचे हो लेकिन यह दोनों टीमें हर मैच के साथ मजबूत होती जा रही हैं। इन टीमों के खिलाड़ी मैच दर मैच लय में आते जा रहे हैं। ऐसे में यह टीमें अपनी पिछली प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स रणनीति को ही बरकरार रखना चाहेगी।

IPL 2023: लाइव मैच में भिड़ना भारी पड़ा, नितीश राणा और ऋतिक शौकीन पर बड़ा जुर्माना

IPL 2023 में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

आरसीबी (पहले बल्लेबाजी): फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, माहीपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, डेविड विली/वेन पारनेल, मोहम्मद सिराज।

आरसीबी (पहले गेंदबाजी): फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, माहीपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, डेविड विली/वेन पारनेल, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप।

आरसीबी इम्पैक्ट प्लेयर्स: आकाशदीप/अनुज रावत।

सीएसके (पहले बल्लेबाजी): डेवॉन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, महीष तीक्ष्णा।

सीएसके (पहले गेंदबाजी): डेवॉन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), आकाश सिंह, तुषार देशपांडे, महीष तीक्ष्णा।

सीएसके इम्पैक्ट प्लेयर्स: आकाश सिंह/अंबाती रायडू।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version