IPL 2023: KKR की जीत से MI को भारी नुकसान, अंकतालिका में RCB बेअसर

296
Advertisement

मुंबई। IPL 2023 का 36वां मुकाबला बुधवार को केकेआर और आरसीबी के बीच खेला गया। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 21 रनों से जीत दर्ज की। केकेआर की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में भी फेरबदल देखना पड़ा। लेकिन खास बात यह रही कि यह मैच हारने वाली आरसीबी पर कोई खास असर नहीं पड़ा लेकिन मुंबई इंडियंस को इससे तगड़ा नुकसान हो गया। इस मैच के रिजल्ट के बाद केकेआर को एक स्थान का फायदा भी मिला है। आरसीबी की आठवें मुकाबले में यह चौथी हार थी तो केकेआर ने पांच हार के बाद सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज की।

IPL 2023: खेली धुआंधार पारी लेकिन कर गए बचकानी हरकत, जेसन रॉय पर लगा जुर्माना

फिलहाल ऐसा है अंकतालिका का हाल

अब अगर IPL 2023 की पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो टॉप पोजीशन पर अभी भी 7 में से पांच जीत और 10 अंकों के साथ सीएसके मौजूद है। वहीं इतने ही अंक और जीत के बाद गुजरात दूसरे स्थान पर है। राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स सात-सात मैच खेलकर 4 जीत व 8-8 अंकों के साथ क्रमश: तीसरे व चौथे स्थान पर हैं। इस मैच से पहले भी आरसीबी पांचवें स्थान पर थी और इस मैच के बाद भी वही हाल है। लेकिन 8वें मुकाबले में आरसीबी की यह चौथी हार रही और उसके 8 अंक हैं। पंजाब किंग्स की टीम भी 7 मैचों में से चार जीत के बाद 8 अंक लेकर छठे स्थान पर है।

IPL 2023: RR को जीत की तलाश, पिछली हार का बदला लेने उतरेगी CSK

आईपीएल 2023 के 36 मैचों के बाद का पॉइंट्स टेबल

इस मैच को जीतने का फायदा केकेआर को मिला है और वह आठवें मैच में तीसरी जीत के साथ 6 अंक लेकर 7वें स्थान पर आ गई है। वहीं लगातार दो मैच हारने वाली मुंबई इंडियंस की टीम को नुकसान हुआ है और वो 7वें से 8वें स्थान पर खिसक गई है। दोनों टीमों के 6-6 अंक हैं लेकिन केकेआर का नेट रनरेट बेहतर है। IPL 2023 की दो आखिरी टीमें अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स बनी हुई हैं। हैदराबाद सात में से 5 हार और 2 जीत के साथ 4 अंक लेकर 9वें स्थान पर है तो इतने ही अंकों के साथ दिल्ली आखिरी यानी 10वें स्थान पर है।

IPL 2023: विराट की कप्तानी में बैंगलोर को मिली सीजन की पहली हार, Kolkata Knight Riders ने 21 रन से हराया

इस सीजन में केकेआर ने दूसरी बार आरसीबी को हराया

केकेआर ने इस सीजन दूसरी बार आरसीबी को मात दी है। IPL 2023 में हुई पिछली भिड़ंत में नाइट राइडर्स ने 81 रनों से बैंगलोर को हराया था। वहां भी सुयश शर्मा और वरुण चक्रवर्ती ने आरसीबी के बल्लेबाजों को छकाया था। यहां बेंगलुरु के बैटिंग ट्रैक पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। सुयश ने 4 ओवर में 30 रन देकर दो विकेट झटके तो वरुण के नाम 4 ओवर में 27 रन देकर तीन सफलताएं दर्ज हुईं। हालांकि, सुनील नरेन 4 ओवर में 41 रन देकर महंगे साबित हुए और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला। आंद्रे रसेल बल्ले से फ्लॉप रहे लेकिन उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर विराट कोहली और वानिंदु हसरंगा के दो अहम विकेट लिए।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply