PAK vs NZ: आज से वनडे की जंग, टी20 का गम भुलाना चाहेगा पाकिस्तान

0
179
PAK vs NZ odi series begins today, head to head records and prediction
Advertisement

लाहौर। PAK vs NZ टी20 के बाद अब वनडे सीरीज खेली जानी है। पहला मुकाबला आज रावलपिंडी में होना है। इसके लिए दोनों टीमों देशों ने अपनी-अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर दिया है। कुल 5 वनडे मैच खेले जाएंगे। आज से शुरू होने वाली ये सीरीज 7 मई तक चलेगी। वनडे सीरीज में पहले दो मैच गंवाने के बाद सीरीज में वापसी करने वाली न्यूजीलैंड की टीम के हौसले बुलंद हैं और वे उसी लय को बरकरार रखना चाहेगी। दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम पूरी ताकत के साथ वनडे सीरीज के लिए मैदान पर उतरने के बाद जीत नहीं मिली। सीरीज 2-2 से बराबरी रहने का ये भी मतलब हो सकता है कि पाकिस्तान की पूरी मजबूत टीम और न्यूजीलैंड की दूसरे दर्जे की टीम के बराबर है। अब वनडे सीरीज में क्या कीवीयों के जीत का सिलसिला जारी रहेगा?

IPL 2023: KKR की जीत से MI को भारी नुकसान, अंकतालिका में RCB बेअसर

घर में पाकिस्तान के आंकड़े बेहतर

न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में पाकिस्तान के आंकड़े न्यूजीलैंड के खिलाफ और भी बढिय़ा हैं। पाक ने अपने घर पर 23 में से 18 मुकाबले जीते हैं और सिर्फ पांच गंवाए हैं। PAK vs NZ इस साल के शुरुआत में ही तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। पाकिस्तान में खेली गई इस सीरीज पर न्यूजीलैंड ने 2-1 से कब्जा जमाया था। अगर इतिहास की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 110 वनडे मुकाबलों में पाकिस्तान ने 56 जबकि न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते हैं। इस दौरान एक मैच टाई रहा और तीन मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला।

IPL 2023: खेली धुआंधार पारी लेकिन कर गए बचकानी हरकत, जेसन रॉय पर लगा जुर्माना

सीरीज से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज चोटिल

सीरीज से पहले टीम को बड़ा झटका लग गया है। पाकिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज हारिस सोहेल को रावलपिंडी के पिंडी स्टेडियम में ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोट लग गई। रिपोर्ट के अनुसार हारिस के कंधे में चोट लगी है। उन्हें जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली श्रृंखला से वनडे टीम में बरकरार रखा गया था। फील्डिंग अभ्यास के दौरान हारिस शादाब खान के साथ गिर पड़े और उनके कंधे में चोट लग गई। PAK vs NZ पहले वनडे में उन्हें शामिल करने का फैसला फिलहाल नहीं हो सका है।

IPL 2023: RR को जीत की तलाश, पिछली हार का बदला लेने उतरेगी CSK

PAK vs NZ वनडे सीरीज का कार्यक्रम

पहला वनडे: 27 अप्रैल (रावलपिंडी)

दूसरा वनडे: 29 अप्रैल (रावलपिंडी)

तीसरा वनडे: 3 मई (कराची)

चौथा वनडे: 5 मई (कराची)

पांचवां वनडे: 7 मई (कराची)

IPL 2023: विराट की कप्तानी में बैंगलोर को मिली सीजन की पहली हार, Kolkata Knight Riders ने 21 रन से हराया

PAK vs NZ वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, फखर जमान, हारिस रऊफ, हारिस सोहेल, इहसानुल्लाह, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद और उसामा मीर।

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, चैड बोवेस, मार्क चैपमैन, मैट हेनरी, बेन लिस्टर, कोल मैककोंची, एडम मिल्ने, डैरिल मिचेल, जेम्स नीशम, हेनरी निकोल्स, रचिन रविंद्र, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, विल यंग।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here